Dalljiet Kaur Nikhil Patel Separated: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों अपने बेटे जेडन के साथ एक्ट्रेस केन्या से इंडिया वापस आ गईं और इसके बाद कुछ ही समय में उनके तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने लगी. हाल ही में दलजीत कौर ने अपने केन्या स्थित ससुराल की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने उस दीवार को दिखाया, जिसपर उन्होंने पेंटिंग बनाई थी. हालांकि अब उस दीवार से पेंटिंग हटा दी गई. 


पति की इस हरकत पर भड़कीं दलजीत


अब दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक दीवार पर पेंटिंग को मिटा दिया, तुम सच कैसे मिटा सकते हो? दुख की बात ये है कि सच इतना भी छोटा नहीं है', एक्ट्रेस की इस पोस्ट से साफ दिख रहा है कि दलजीत पति निखिल पटेल की इस हरकत पर भड़क गई हैं. इससे पहले दलजीत ने अपने मंगलसूत्र की तस्वीर शेयर करने के बाद अपनी सगाई की रिंग की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.




शादी के करीब 1 साल बाद ही दलजीत ने अपने इंस्टा हैंडल से निखिल पटेल का सरनेम हटाकर शादी की तस्वीरें भी हटा दी थी. इसी बीच दलजीत ने अपने पति निखिल पटेल पर कई आरोप लगाए हैं. दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर चीटिंग के भी कई इल्जाम लगाए. इसके बाद एक्ट्रेस के पति ने भी सामने आकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा था कि, 'इस साल जनवरी में दलजीत ने अपने बेटे जेडन के साथ केन्या छोड़कर इंडिया वापस जाने का फैसला किया, जिसकी वजह से हम अलग हो गए.'


शादी के 1 साल बाद ही कपल के बीच आई दरार


अब इसी बीच दलजीत कौर ने पति पर निशाना साधा है. बताते चलें कि दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च में मुंबई में केन्या स्थित बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. हालांकि, शादी के एक साल के अंदर ही दलजीत और निखिल के रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं. दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे.






बता दें कि दलजीत कौर ने कई पॉपुलर शो जैसे 'इस प्यार को क्या नाम दूं'?, 'कुलवधू' और 'बिग बॉस' किए हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से काफी नेम-फेम भी पाया है. दलजीत ने Manshaa से डेब्यू किया था. एक्ट्रेस 'सीआईडी', 'रात होने को है', 'कैसा ये प्यार है', 'संतान', 'स्वरागिनी', 'मां शक्ति', 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें:  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला, शीना बजाज के साथ रोहित पुरोहित ने यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो वायरल