सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म सहित कई मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और अन्य लोग स्टार किड्स सहित बॉलीवुड सेलेब्स पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रहे हैं. अब बिग बॉस 13 फेम दलजीत कौर ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री का एक हिस्सा स्टार किड के लिए प्रतिभाशाली आउटसाइडर से मौका छीनकर गलत करता है.
दलजीत कौर एक उदाहरण देते हुए कहती हैं, वह एक आउटसाइडर को मौका देंगी अगर वह एक एजेंसी या एक प्रोडक्शन हाउस खोले. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रतिभाशाली स्टार किड को मौका देंगी. उन्होंने एक बार फिर कहा कि एक्टर को आउटसाइडर का फील करवाना गलत है. लेकिन फिल्मों में स्टार किड्स को मौका देने की वजह पूछना, ये भी गलत है.
दलजीत का मानना है कि प्रतिभाशाली एक्टर वो है जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलती है और वही विजेता होता है. उन्होंने कहा कि इन दिनों स्टार किड्स को ट्रोल किए जाता है, जिससे उन्हें उन स्टार किड के लिए बुरा लगता है, जो सचमुच प्रतिभाशाली हैं. उन्होंने इस मामले में ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम लिया.
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में दलजीत ने कहा कि वह उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानती थी और वह खुशनसीब हैं कि उनके साथ वक्त बिताने का मौका मिला. दलजीत ने कहा उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने किराए के घर में खुदकुशी की थी. वह पिछले छह महीने डिप्रेशन में थे. पुलिस उनकी आत्महत्या की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है.