Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना ने खरीदी ब्रैंड न्यू SUV, जानें कितनी है पंजाबी एक्ट्रेस की लग्जरी कार की कीमत
Himanshi Khurana Bought Brand New SUV: एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने ब्रैंड न्यू एसयूवी ली है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही है. फैंस एक्ट्रेस की सक्सेस देख कर काफी खुश हैं.
![Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना ने खरीदी ब्रैंड न्यू SUV, जानें कितनी है पंजाबी एक्ट्रेस की लग्जरी कार की कीमत Bigg Boss 13 Fame Himanshi Khurana Bought Brand New SUV Know More About Punjabi Actress Luxurious Car Price Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना ने खरीदी ब्रैंड न्यू SUV, जानें कितनी है पंजाबी एक्ट्रेस की लग्जरी कार की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/8d3cb921a7af81ccb1613c52ebe1caf11681564482535398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himanshi Khurana Add New SUV In Her Car Collection: बिग बॉस 13 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपने लिए एक ब्रैंड न्यू एसयूवी ली है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खुद इस खुशखबरी के बारे में उन्होंने बताया है. हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी कार के साथ एक फोटो शेयर की और अपने फैंस को बताया कि उनकी कार कलेक्शन में एक नई कार ऐड हो गई है.
ये है हिमांशी की नई कार की कीमत
तस्वीर में हिमांशी खुराना कार के साथ पोज करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस बार जो एसयूवी खरीदी है वह है- Morris Garages Gloster. इस गाड़ी की कीमत है 30 लाख से 42.38 लाख रुपए. ये एक 7 सीटर कार है, जिसमें काफी स्पेस है और नई तकनीतियों से भरपूर है.
पिछले साल हिमांशी खुराना ने खरीदी थी BMW
पिछले साल 2022 में एक्ट्रेस ने बीएम डब्ल्यू5 सीरीज ( BMW 5 series 520d) खरीदी थी. इस गाड़ी की कीमत करीब 65.89 लाख रुपए है. हिमांशी के पास गाड़ियों की कतार लगी हुई है. ऐसे में साफ झलकता है कि हिमांशी को लग्जरी कार्स का बेहद शौक है.
हिमांशी के कलेक्शन में ये गाड़ियां भी हैं शामिल
एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां उनके गराज में खड़ी हैं. हिमांशी के पास एसयूवी और बीएमडब्ल्यू के अलावा फॉर्च्यूनर भी है. तो वहीं उसके बगल में मर्सिडीज ई क्लास भी खड़ी है. हिमांशी के गराज में रेंज रोवर भी मौजूद है.
बता दें, एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. टीवी में भी एक्ट्रेस तब छाई थीं जब उन्होंने शो बिग बॉस के सीजन 13 में कदम रखा था. इस शो में उनका नाम असीम रियाज से जुड़ा था. दोनों बिग बॉस शो खत्म होने के बाद भी साथ में घूमते फिरते नजर आते थे. इस शो से हिमांशी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. वहीं शो में उनका शहनाज गिल के साथ भी झगड़ा सामने आया था.
ये भी पढ़ें : जब मिथुन चक्रवर्ती की वजह से Raghav Juyal को मिला था दूसरा मौका, जानिए KKBKKJ एक्टर का कॉमन मैन से स्टार बनने तक का सफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)