Paras Chhabra On Steroids: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले कुछ महीनों से पारस खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और फाइली उन्होंने इसे हासिल भी कर लिया है. पारस का कुछ एंग्जाइटी इश्यू की वजह से काफी वजन बढ़ गया था लेकिन एक्टर ने अब अपनी शेप वापस पा ली है. इतना ही नहीं पारस अपने सिक्स-पैक एब्स भी वापस पाने में कामयाब रहे हैं. पारस इस पर हंसते हुए कहते हैं, ''ठीक है, एब्स नहीं बल्कि एब्स का फ्रेम वापस आ गया है.'' वहीं एक इंटरव्यू में एक्टर ने सिक्स या एट-पैक एब्स रखने के कॉन्सेप्ट के खिलाफ अपनी राय जाहिर की.


स्टेरॉयड को पारस ने बताया रिस्की
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पारस ने कहा, "ये हेल्दी नहीं है या तो आप स्टेरॉयड पर जाएं जैसे मैं अपनी लाइफ में एक पॉइंट पर गया था. लेकिन सबसे बुरी बात यह है कि इसका असर कुछ ही समय में खत्म हो जाता है, मैंने सोचा कि ये रिस्क मेरे लिए ठीक नहीं है. एक समय मैं केवल ढीले कपड़े पहनता था लेकिन अब मैं वापस टाइट टी-शर्ट पहनने लगा हूं, मैं अपनी पसंद की हर चीज खा रहा हूं और पी रहा हूं, बात बस इतनी है कि मेरा ट्रेनर मुझे मेरी डाइट और लाइफस्टाइल के हिसाब से वर्कआउट करा रहा है. मैं वास्तव में अब खुद पर पूरा फोकस कर रहा हूं,'


 






एंग्जाइटी इश्यू को फेस कर रहे थे पारस
बता दे कि पिछले कुछ साल एक्टर के लिए काफी चैलेंजिंग रहे हैं क्योंकि वह एंग्जाइटी इश्यू से जूझ रहे हैं. अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए, पारस ने इससे पहले ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में  कहा था  “लंबे समय के बाद, मैं मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. अब एंग्जाइटी से निपटने के लिए मैंने एक अच्छे डॉक्टर से सलाह ली है. जब मैंने एक डॉक्टर से सलाह ली, तो उन्होंने मुझे समझाया कि मैं जो कुछ भी झेल रहा था वह नॉर्मल था और यह मुख्य रूप से मेरे प्रोफेशन की वजह से था, हम एक्टर्स की कोई फिक्सड रूटिन नहीं होता है और अक्सर, दो प्रोजेक्ट के बीच गैप हो सकता है. मेरे मामले में गैप थोड़ा लंबा था.


ये भी पढ़ें: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: "मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था"... करण कुंद्रा के साथ डेटिंग पर तेजस्वी प्रकाश ने क्यों कहा ऐसा