Shehnaaz Gill के बॉडीगार्ड ने फैन के साथ की ऐसी हरकत, गुस्साई एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, वीडियो वायरल
Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन के लिए अपने बॉडीगार्ड को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. फैंस ये वीडियो देख एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Shehnaaz Gill Angry On Her Bodyguard: फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही शहनाज गिल आज लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. शहनाज ने कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में अपने बेबाक और नटखट अंदाज से शहनाज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. उनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है. एक्ट्रेस अपने फैंस से बहुत कनेक्टेड हैं और अपने फैंस के खिलाफ वह कुछ नहीं सुन सकती हैं. इसका नजारा हमें हाल ही में देखने को मिला.
दरअसल, शहनाज गिल हाल ही में एक इवेंट को जॉइन करने के लिए दुबई पहुंची थीं. दुबई के इस इवेंट में भी शहनाज के फैंस मौजूद थे. उन्होंने अपनी फेवरेट स्टार के साथ फोटोज क्लिक कराने की ख्वाहिश जताई और शहनाज ने खुशी-खुशी इस ख्वाहिश को पूरा किया. हालांकि, इस बीच शहनाज के बॉडीगार्ड ने फैंस के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिस पर सना का गुस्सा फूट गया.
शहनाज ने बॉडीगार्ड की लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शहनाज जैसे ही इवेंट से बाहर निकलीं, उनके फैंस ने फोटो क्लिक करवाने के लिए उन्हें घेर लिया. धक्का-मुक्की के बीच एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी अपने सभी फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाई. इस बीच वह अपने बॉडीगार्ड पर भड़कती हुई नजर आईं. भीड़-भाड़ में उनके बॉडीगार्ड फैंस को फोटोज क्लिक करने के लिए मना कर रहे थे, जिस पर एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि, वह किसी को मना न करें, वह सबके साथ क्लिक कराएंगी.
#ShehnaazGill: She scolded the bodyguard and told him not to say anything to fans. She took a picture with her every fan.🤍🥹✨ pic.twitter.com/JcWucSVEIP
— 𝘙𝘐𝘑𝘈♡ (@jaadafahoo) November 18, 2022
शहनाज का वीडियो देख खुशी से झूमे फैंस
इसके बाद सभी फैंस ने उनके लिए तालियां बजाईं और फोटोज क्लिक कराईं. हालांकि, भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में जब बॉडीगार्ड ने भीड़ को कम करने की कोशिश की. इस बीच एक फैन को धक्का लग गया और इस पर शहनाज भड़क गईं. उन्होंने कहा, “एक मिनट, क्या प्रॉब्लम है? इतना पैनिक क्यों हो रहे हो?” शहनाज का ये रवैया देख वहां मौजूद सभी फैंस बेहद खुश हो जाते हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी शहनाज का ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: क्यों अब्दू रोजिक के खिलाफ खड़ी हुईं ये फेमस टीवी एक्ट्रेस? ट्वीट कर बोलीं- 'क्या बकवास है'