कर्लस टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के घर में माहौल काभी कठिनाइयों भरा नजर आ रहा है. कभी एक दूसरे के दोस्त कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में दुश्मनी हो गई है. लड़ाई इस स्तर पर तेज हो गई है कि उन्होंने न केवल बिग बॉस के घर में बल्कि वे दोनों एक दूसरे के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के फैन पेज पर कभी उनकी दोस्ती की प्रशंसा की जाती थी, वही फैन पेज अब एक दूसरे के लिए ही विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.


एक ट्विटर यूजर्स ने आसिम रियाज के धर्म और राज्य (जम्मू और कश्मीर) पर भी टिप्पणी की है, जो आसिम के भाई उमर को नागवार गुजरी. उन्होंने इसे लेकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है. उमर ने ट्विटर पर हेटर्स के लिए ट्वीट करते हुए उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई करने की के लिए चेतावनी भी दी.





उन्होंने लिखा, "मैं उन लोगों और फैन क्लब को इस बात की चेतावनी देता हूं जो आसिम के धर्म और राज्य पर टिप्पणी उन्हें आतंकवादी बता रहे हैं. आप लोगों को अंतिम चेतावनी, मैंने साइबर पुलिस को इसकी सूचना दी है. आप सभी जेल की सलाखों के पीछे जाएं उसके बदले अपने ट्वीट को हटाना पड़ेगा."


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़के शो के होस्ट सलमान खान, खुलेआम दे दी ये धमकी


बिग बॉस 13: रश्मि ने शहनाज के कैरेक्टर को लेकर कही ये बात, फिर शहनाज ने दिया ऐसा जवाब कि..


निया शर्मा को एक यूजर ने कहा, 'धरती की सबसे बदसूरत सेलिब्रिटी', अब अभिनेत्री ने दिया है यह मुंहतोड़ जवाब