कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा. शो के अंदर आसिम और हिमांशी की नजदीकियों ने भी सुर्खियां बटोरीं. अब हिमांशी शो से बाहर हैं लेकिन उनके चर्चे लगातार हो रहे हैं.
बीते एपिसोड में सलमान ने सबके सामने खुलासा किया कि हिमांशी के मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी दी है. उन्होंने बताया आसिम के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते उनके मंगेतर ने उनसे अपनी सगाई तोड़ी दी. सलमान खान ने आसिम को हिमांशी के सगाई टूटने का दोषी ठहराया.
हिमांशी ने पहले ही बात का खुसाला किया था कि घर में एंट्री करने से पहले वह एक रिश्ते में थीं. उन्होंने आसिम के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड चाउ के बारे में भी बात की. हालांकि, इन सभी बातों को जानने के बाद, आसिम ने खुद को हिमांशी के प्यार में गिरफ्तार होने से खुद को नहीं रोक पाए.
सलमान बताते हैं कि हिमांशी के बॉयफ्रेंड ने यह कहते हुए हिमांशी से रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि उन्होंने टीवी पर जो देखा वह उन्हें अच्छा नहीं लगा. सलमान, असीम को यह बताते हैं कि अब हिमांशी सिंगल हैं और यदि वह उनसे प्यार करते हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि इस रिश्ते में अब कुछ भी गलत न हो. इस पर आसिम, सलमान से पूरे मन से हिमांशी की देखभाल करने का वादा करते हैं.
Bigg Boss 13: बेघर होते ही मधुरिमा तुली ने किए ये खुलासे, विशाल संग रिलेशन पर भी कही ऐसी बात
इन सभी एक्टिविटी को लेकर हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''इस बारे में सभी चीजें साफ हो जाएंगी, इसे लेकर असंवेदनशील होने की जरुरत नहीं है. आसिम पर कोई ब्लेम नहीं आएगा, मैं इसका वादा करती हूं. मैं जानती हूं कि वह अपसेट है. रिश्ता मेरा भी टूटा है और दोनों टफ सिचुएशन में हैं. किसी को कोई गलती नहीं है, लेकिन आमिस के फैंस को समझना चाहिए कि आसिम मेरे से ज्यादा क्लोज है तो मुझे ज्यादा फिक्र होती है.''
ट्वीट की सीरीज में हिमांशी ने आगे कहा, ''मैं जानती हूं कि मेरे और आसिम के फैंस अपसेट हैं और मैं भी हूं. दिमागी स्तर पर लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कुछ अच्छा होने वाला है. ये मेरी और आसिम की पर्सनल लाइफ है लेकिन आसिम ने जो आज बोला उसे लेकर मैं आज खुश हूं. इस बारे में गलत बातें नहीं करें क्योंकि हमारी बहुत सी प्योर फीलिंग जुड़ी हुई हैं.''
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना ने नहीं उनके मंगेतर ने तोड़ी सगाई, घर की ये हरकत बनी वजह