नई दिल्ली: आसिम रियाज़ बिग बॉस सीज़न 13 में अब तक कई कंटेस्टेंट के साथ भिड़ चुके हैं, लेकिन अब वो लड़ाई से ज्यादा हिमांशी खुराना से अपने इश्क के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में आसिम ने हिमांशी के जन्मदिन को उनके लिए बेहद खास बना दिया था. उस दिन उन्होंने अपने दिल में छुपे हिमांशी के लिए प्यार को भी दर्शाया. हिमांशी ने भी उन्हें गले लगाया था और किस किया था. अब इन दोनों के इस अनजाने रिश्ते पर हिमांशी की मां सुमीत कौर का बयान सामने आया है.
हिमांशी खुरानी की मां सुमीत कौर ने बॉलीवुडलाइफ से बीतचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और आसिम के रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने आसिम और अपनी बेटी हीमांशी की दोस्ती की तारीफ की और एक अच्छा दोस्त बनने के लिए आसिम को सराहा.
बातचीत के दौरान सुमीत कौर ने कहा, "ये जानकर अच्छा लग रहा है कि हिमांशी के पास एक ऐसा दोस्त है जो कि उसके लिए खड़ा होता है." आसिम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत प्यारा लड़का है और वो उन्हें बहुत पसंद करती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आसिम और हिमांशी की दोस्ती क्यूट है और देखने में बहुत अच्छी लगती है.
हिमांशी के मां ने रोमांस की खबरों को गलत करार देते हुए कहा कि मेरी बेटी एक मज़बूत रिश्ते में है और उसने अपने लिए एक लाइन खींची है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो आसिम के दिल के हालातों और उसके रोमांटिक बर्थडे विश को समझती हैं. बिग बॉस के सफर का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. इसलिए चीज़ें आगे बदल भी सकती हैं.
इन सब बातों के साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में आसिम अगर हिमांशी का बॉयफ्रेंड बनता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि वो बहुत अच्छा है और खयाल रखता है.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: अरहान ने किया रश्मि देसाई को शो में प्रपोज, दोनों ने एक दूसरे को कहा- आई लव यू