VIDEO: हिमांशी खुराना को पड़ी Bigg Boss से डांट, लापरवाही के लिए मिला ये दंड
Bigg Boss 13:हिमांशी खुराना को बिग बॉस की डांट सुननी पड़ी और उन्हें दंड भी दिया गया. हिमांशी घर के कई नियम तोड़े हैं जिसके चलते उन्हें कैप्टेनसी की दावेदारी से हटा दिया है.
![VIDEO: हिमांशी खुराना को पड़ी Bigg Boss से डांट, लापरवाही के लिए मिला ये दंड Bigg Boss 13 himanshi khurrana cant compete for captaincy task VIDEO: हिमांशी खुराना को पड़ी Bigg Boss से डांट, लापरवाही के लिए मिला ये दंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28110729/hima.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है घरवालों का अलग अंदाज नजर आ रहा है. जहां एक तरफ शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, हिमांशी खुराना को बिग बॉस की डांट सुननी पड़ी और उन्हें दंड भी दिया गया. हिमांशी घर के कई नियम तोड़े हैं जिसके चलते उन्हें कैप्टेनसी की दावेदारी से हटा दिया है.
कलर्स की ओर से जारी प्रमोशनल वीडियो में बिग बॉस को हिमांशी को डांटते हुए दिखाया गया है. इसमें बिग बॉस कहते नजर आ रहे हैं कि हिमांशी ने घर में सबसे ज्यादा नियम तोड़े हैं और वो घरवालों से भी नियमों का पालन करवाने में भी नाकमयाब रहीं. इसलिए उन्हें अब कैप्टेंसी की रेस बाहर किया जाता है.
बिग बॉस के इस दंड के बाद हिमांशी अपनी सफाई में कहती दिख रही हैं कि आधे से ज्यादा घरवालों ने कैप्टेनसी का बायकॉट किया हुआ है. इसके बावजूद वो सबके पास जा-जा कर काम करने को कह रही हैं. लेकिन घरवालों के बुरे बर्ताव की वजह से वो इसे ठीक ढंग से नहीं कर पा रहीं.
बिग बॉस के इस फैसले के बाद पारस छाबड़ा हिमांशी और शेफाली से झगड़ते नजर आए. साथ ही हिमांशी और पारस के बीच इस दौरान बहस भी हो गई. इतना ही नहीं पारस और शहनाज उनका मजाक भी उड़ाते दिखे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)