नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना धीरे धीरे एक दूसरे के नज़दीक आ रहे हैं. आसिम, हिमांशी के लिए अपना प्यार जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. बीते रोज़ वो हीमांशी के साथ बातचीत करते दिखे. बातो ही बातों में उन्होंने हिमांशी के सामने अपना हाल दिल रख दिया.
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शो के मेकर्स ने बीते रोज़ इन दोनों की ये रोमांटिक बातचीत शेयर की. दोनों अलग अलग बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आसिम, हिमांशी को अपना हाल-ए-दिल बताते नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में हिमांशी कहती हैं, "जिनसे में क्लोज़ हूं, उनसे मुझे हेल्दी टॉक बहुत अच्छी लगती है."
हिमांशी की इस बात आसिम कहते हैं, "तूने मुझे हेल्दी कर दिया है घर में आके." आसिम उनसे ये भी कहते हैं कि मेरे दिमाग, दिल को तूने हेल्दी कर दिया है. एक दम फ्रेश कर दिया. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ गया. इन बातों को वो अपनी फीलिंग बताते हैं.
आसिम ये भी कहते हैं कि जो चीज़ें 18 और 16-17 (साल की उम्र में) में महसूस होती थीं, जब आप किसी लड़की को देखते थे और बोलते थे कि यार में क्या करुंगा इसके बगैर. इस बीच जब हिमांशी कहती हैं कि तुम्हें गुस्सा नहीं आता, जब मैं तुम्हें बिठाकर समझाती रहती हूं. इस पर आसिम कहते हैं कि मैं तो इस कोशिश में रहता हूं कि एक घंटा नहीं बल्कि पूरा दिन समझाएं.
सिद्धार्थ शुक्ला ने कहे अपशब्द तो विशाल ने कहा- चार मारोगे, दो तो पक्का मारुंगा
राशनिंग की किल्लत से झल्लाईं शहनाज़ गिल, गुस्से में रश्मि को ड्रामेबाज़ और बेवकूफ औरत कह दिया