सलमान खान की तरफ से होस्ट किया जाने वाला रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' अपने ड्रामा-पैक एपिसोड के साथ दर्शकों को टेलीविजन सेट्स से चिपके रहने पर मजबूर कर रहा है. लोकप्रिय रिएलिटी शो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में हैं. निर्माताओं ने शो की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए सीजन को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट्स रहे दो चेहरे जल्द ही बिग बॉस के मौजूदा सीजन में शिरकत करने वाले हैं. इस शो में ये दोनों कंटेस्टेंट्स अपने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं, और ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि हिना खान और प्रियांक शर्मा हैं.
हिना और प्रियांक का नया म्यूजिक वीडियो 'रांझणा' गुरुवार (12 दिसंबर) को रिलीज हुआ और इसे सोशल मीडिया पर फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. इस म्यूजिक वीडियो को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है.
इंडिया फोरम में रिपोर्ट की मानें तो हिना और प्रियांक अपने नए सॉन्ग का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 13 में आ रहे हैं. दो टीवी सेलेब्स नए लव ट्रैक में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री की वजह से कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कामयाब रहे हैं.
बता दें बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट मास्टरमाइंड विकास गुप्ता पहले ही इस सीजन का हिस्सा हैं. इस बार उन्होंने कप्तानी के लिए दावेदारी पेश की और इस हफ्ते घर का कप्तान बनने में कामयाब भी रहे हैं.
शो से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: शेफाली बग्गा और विशाल के बीच बर्तन धोने के लेकर हुई लड़ाई
बिग बॉस 13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को सीक्रेट रूम से किया गया है अस्पताल में भर्ती?