नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में एक बार फिर घमासान छिड़ गया है. इस बार ये हंगामा एलिट क्लब का पहले सदस्य कौन बनेगा इसको लेकर हो रहा है. बिग बॉस ने एलिट क्लब के पहले मेम्बर को चुनने का काम बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान को दिया है. हिना को घर में आज इस बात का फैसला करना है कि शहनाज़ गिल और आसिम रियाज़ में से वो किसे इस क्लब में भेजेंगी.


इस क्लब में कौन जाएगा, इसका फैसला तो आज रात के शो में हो जाएगा, लेकिन शहनाज़ और आसिम की तरफदारी कर रहे घरवाले एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं. हालांकि अहम बात ये है कि ज्यादातर घरवाले शहनाज़ के ही खिलाफ होते नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद आरती, शहनाज़ को भी इस बात का एहसास कराती नज़र आ रही हैं.


पारस और माहिरा के अलावा वीडियो में दिख रहा है कि रश्मि देसाई भी शहनाज़ के खिलाफ हैं. रश्मि कहती हैं कि अगर मुझे कल इन पर पूरा भरोसा करना पड़े तो मुझे नहीं पता, क्योंकि इनके मूड के हिसाब से सारी चीज़ें चलती हैं. इस पर हिना कहती हैं कि शायद वही शहनाज़ का व्यक्तित्व है.





विशाल सिंह भी आसिम का साथ देते हैं. वो कहते हैं कि आसिम ने अच्छा स्टैंड अप किया. शहनाज़ ने कॉमेडी नहीं की. वीडियो में पारस, आसिम की भी मुखालफत करते नज़र आ रहे हैं. जिसपर हिना कहती हैं कि आप ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शायद आप आसिम को नापसंद करते हैं. वीडियो में विशाल और रश्मि आसिम का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


पांच साल लंबे रिलेशन के बाद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित और महक ने तोड़ी सगाई 


आमिर अली संग तलाक होने की खबरों के बीच एक्ट्रेस संजीदा शेख ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट