मशहूर रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन के लिए तैयार किया गया घर इको-फ्रेंडली होगा. इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा. ‘आर्ट डायरेक्टर’ और फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है.
उमंग ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने जितना हो सका उतना प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने की कोशिश की. ऐसा प्रदूषण कम करने के लिए किया गया. हमने फाइबर और अलग तरह के प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्लास्टिक और थर्माकोल आसानी से उपलब्ध, हल्के और सस्ते हैं लेकिन एक भारतीय नागरिक के तौर पर हमें व्यापक परिदृश्य में सोचना था. हमने पीओपी और फाइबर का इस्तेमाल किया, जो लंबा चलता है.’’
इसी तरह शो के निर्माता ‘एंडेमोल शाइन इंडिया’ ने कहा कि ऐसा कर हमारी कोशिश प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनने की थी.
कलर्स टीवी ने 'बिग बॉस 13' के लिए कई प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान स्टेशन मास्टर के तौर पर नजर आए थे जिन्होंने नए सीज़न के बारे में कुछ दिलचस्प बातों को बताया.
बिग बॉस 13 के बारे में बात करें तो राजपाल यादव, चंकी पांडे, टीवी अभिनेत्री देवोलिना बनर्जी, वरीना हुसैन, राकेश वशिष्ठ, अंकिता लोखंडे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, मेघना मलिक, राजीव खंडेलवाल, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद जैसे नाम भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कंटेस्टेंट्स के नाम की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.
आने वाले सीजन की मेजबानी के साथ सलमान खान इस शो के लिए 10वां सीजन होस्ट कर रहे होंगे. इससे पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी पहले तीन सीजन में शो के होस्ट रहे हैं.
‘बिग बॉस13’ 29 सितम्बर से ‘कलर्स चैनल’ पर प्रसारित होगा.