Bigg Boss 13- सलमान खान के शो के लिए 'इश्क में मरजावां' की एक्ट्रेस आलीशा पंवार से किया गया है अप्रोच
कलर्स टीवी के शो 'इश्क में मरजावां' में अर्जुन बिजलानी के साथ 'आरोही' और 'तारा' की भूमिका निभाने के लिए आलीशा को बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने काम की बेहतर तलाश में इस शो को मार्च में छोड़ दिया था.
![Bigg Boss 13- सलमान खान के शो के लिए 'इश्क में मरजावां' की एक्ट्रेस आलीशा पंवार से किया गया है अप्रोच Bigg Boss 13- Ishq Mein Marjawan Actress Aalisha Panwar APPROACHED For Salman Khans Show Bigg Boss 13- सलमान खान के शो के लिए 'इश्क में मरजावां' की एक्ट्रेस आलीशा पंवार से किया गया है अप्रोच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/08101407/vaani-shamara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा रिएलिटी शो 'बिग बॉस' एक नए सीजन के साथ जल्द ही कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा. 'बिग बॉस 13' के बारे में बात करें तो शो के निर्माता इन दिनों नए सीजन में लोकप्रिय सेलेब्स को अप्रोच करने में व्यस्त हैं. सीजन 13 बीते सीजन की से ठीक उलट होगा, क्योंकि इस बार शो में केवल सेलिब्रिटी ही नजर आने वाले हैं.
कलर्स टीवी ने 'बिग बॉस 13' के लिए दो प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं जिसे शो को लेकर चर्चाएं पहले से ही होने लगी हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान स्टेशन मास्टर के तौर पर नजर आए थे जिन्होंने नए सीज़न के बारे में कुछ दिलचस्प बातों को बताया. दूसरे प्रोमो में सुरभि ज्योति और करण वाही सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं.
बहरहाल, एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माताओं ने 'बिग बॉस 13' के लिए एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री से संपर्क किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शो के लिए एंडमोल के साथ आलीशा पंवार की बातचीत कर रही हैं.
View this post on Instagram
कलर्स टीवी के शो 'इश्क में मरजावां' में अर्जुन बिजलानी के साथ 'आरोही' और 'तारा' की भूमिका निभाने के लिए आलीशा को बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने काम की बेहतर तलाश में इस शो को मार्च में छोड़ दिया था.
बता दे बिग बॉस 13 के लिए शशांक व्यास और अंगद हसीजा सहित लोकप्रिय टीवी कलाकारों को भी इस शो के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भाग लेने से इनकार कर दिया.
पिछले सीज़न के अलग 'बिग बॉस 13' की शूटिंग लोनावाला के बजाय मुंबई में होगी.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ पर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)