सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 13' के आगामी एपिसोड में अभिनेत्री कंगना रनौत का स्वागत किया. रियलिटी शो के सेट पर कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' को प्रमोट करने आईं. फिल्म में कंगना एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं.
एपिसोड के प्रोमो वीडियो में सलमान और कंगना एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. यहां तक की दोनों ने सेट पर कबड्डी भी खेली. इतना ही नहीं, दोनों ने शो के प्रतिभागियों जैसे आसिम रियाज, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के डायलॉग पर एक्टिग भी की.
बता दें कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में दरअसल अभिनेता अजय देवगन काजोल के साथ आए थे, जिनका स्वागत सलमान खान ने बखूबी किया. कलर्स टीवी ने शो के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें काजोल, सलमान और अजय साथ में मस्ती करते नजर आए. इसके साथ ही कलाकारों ने व्हीस्पर्स का लोकप्रिय खेल भी खेला.
व्हीस्पर्स चैलेंज के दौरान अजय एक पैरा पढ़ रहे थे, इस दौरान काजोल के कानों पर हेडफोन लगा हुआ था. चैलेंज के दौरान अजय ने कहा 'चूड़ियां पहनना', जिसे काजोल समझ नहीं पाई और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन अजय और सलमान हंसते हुए गिर पड़े. अजय और काजोल शो में अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर्स' का प्रमोशन करने आए हैं.
इसे बाद उन्होंने लाइ डिटेक्टर सीट पर बैठाया गया जहां काजोल ने सलमान खान से पूछा कि क्या उनकी जिंदगी में पांच गर्लफ्रेंड थीं? इस सलमान खान काफी देर तक मुस्कुराते रहे.
शो के बारे में बात करें तो इस बार शो बिग बॉस 13 की लोकप्रियता को देखते हुए इसे पांच होफ्तों का एक्सटेंशन दिया गया है. हर साल नए साल के आस-पास खत्म होने वाला यह रिएलिटी शो इस बार फरवरी के खत्म होगा.