बिग बॉस 13: शो से बाहर आने के बाद मधुरिमा ने दिया विशाल और घरवालों को लेकर ये बयान
बता दें अपने साथी कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह को पैन से बुरी तरह से मारने के लिए मधुरिमा को घर छोड़ने को कहा गया था. 'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली बीते शनिवार को शो से बाहर हो गई हैं. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कई बायान दिए हैं. मधुरिमा ने कहा कि उन्हें मामूली मुद्दों को लेकर विशाल और घर के अन्य सदस्यों की तरफ से लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते वह परेशान हो जाती थीं.
बता दें अपने साथी कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह को पैन से बुरी तरह से मारने के लिए मधुरिमा को घर छोड़ने को कहा गया था.
'बिग बॉस' ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंदर मौजूद जेल में बंद कर दिया था. वहां 3 दिन रहने के बाद मधुरिमा को 'बिग बॉस 13' के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घर छोड़ने के लिए कहा था.
मधुरिमा तुली के हमले में घायल हो गए थे विशाल, डॉक्टरों को आना पड़ा था बिग बॉस के घर
मधुरिमा ने कहा, "मुझे खेल में पकड़ बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन मुझे मामूली मुद्दों को लेकर विशाल और घर के अन्य सदस्यों की तरफ से लगातार उकसाया जाता था, जिसके चलते में परेशान हो जाती थी." उन्होंने आगे कहा, "मैंने जो किया मैं उसका बचाव करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, लेकिन काश मैं घर के अंदर थोड़ा अधिक समय तक रह पाती."
हालांकि, उन्होंने घर के अंदर बिताए गए अपने समय को 'अच्छा अनुभव' कहा. उन्होंने कहा, "बिग बॉस के घर में मुझे ग्रेट एक्सपीरियंस (अच्छा अनुभव) मिला. खेल बेहद थका देने वाला है और हम वहां सिर्फ अपने ही भरोसे पर हैं."
Bigg Boss 13: विशाल संग हुई लड़ाई पर फूटा मधुरिमा की मां का गुस्सा, कहा- ये नहीं होगा बर्दाश्त