नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में एक बार फिर बवाल होता नज़र आया है. इस बार माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा होता दिख रहा है. ये झगड़ा दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर हुआ है. मेकर्स ने जो विडियो जारी किया है, उसमें माहिरा गुस्से में कहती नज़र आ रही हैं कि मैं क्यों बनाऊं खाना. मैं बिग बॉस की बहू थोड़ी न हूं.


वीडियो की शुरुआत में रश्मि कहती नज़र आ रही हैं कि सुबह का नाश्ता माहिरा को बनाना था, लेकिन उन्होंने बिना कहे नहीं बनाया तो मैंने बना दिया. इसके बाद जब आसिम इस पर सवाल उठाते हैं तो माहिरा कहती हैं कि मैं नाश्ता नहीं बना रही हूं और रात का खाना बनाने में मुझे किसी की मदद चाहिए. बात यहां पर खत्म हुई.


माहिरा के इस रवैये से रश्मि थोड़ा गुस्से में आ जाती हैं. वो कहती हैं आखिरी वक्त में तुमने बोला अगर पहले बोल देती की नाश्ता नहीं बनाओगी तो सब साफ हो जाता. लेकिन माहिरा अलग ही मूड में दिखीं. उन्होंने सीधा कह दिया कि मुझे कोई भा काम नहीं करना है.






इतनी बात होते ही रश्मि और माहिरा के बीच झगड़ा बढ़ जाता है. इस पर माहिरा खाना बनाने को लेकर कहती हैं कि मैं क्यों बनाऊं, मैं यहां पर बहू थोड़ी न हूं बिग बॉस की. बता दें कि इस एपिसोड का प्रसारण आज रात को किया जाएगा. पूरा शो देखने पर ही पता चलेगा कि आखिर इस झगडे़ का नतीजा क्या निकला है.


ये भी पढ़ें:


सिद्धार्थ शुक्ला ने कहे अपशब्द तो विशाल ने कहा- चार मारोगे, दो तो पक्का मारुंगा


राशनिंग की किल्लत से झल्लाईं शहनाज़ गिल, गुस्से में रश्मि को ड्रामेबाज़ और बेवकूफ औरत कह दिया


रश्मि ने सिद्धार्थ को कहा गुंडा तो, साथ देते हुए आसिम बोले- ये बोलती है तभी तुझे इतनी आग क्यों लगती है