Bigg Boss 13: मिडवीक एविक्शन में घर से बेघर हुए सिद्धार्थ डे, घरवाले हैरान
शो के दौरान घरवाले इस बात से आश्चर्यचकित थे जब माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया, क्योंकि वे तीनों बॉटम-थ्री में थे। इस तीनों में से किसी एक को शो से अलविदा कहना था.
![Bigg Boss 13: मिडवीक एविक्शन में घर से बेघर हुए सिद्धार्थ डे, घरवाले हैरान Bigg Boss 13- Midweek eviction shocks contestants; Siddhartha Dey is out of the house Bigg Boss 13: मिडवीक एविक्शन में घर से बेघर हुए सिद्धार्थ डे, घरवाले हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/30081437/sidharth-day.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीते हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था इस हफ्ते कोई शो से बाहर नहीं होगा. इस वजह से सभी कंटेस्टेंट्स ने राहत की सांस ली थी. मगर बिता एपिसोड काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि मंगलवार को शो से एक कंटेस्टेंट कि विदाई हो गई है.
शो के दौरान घरवाले इस बात से आश्चर्यचकित थे जब माहिरा शर्मा, आरती सिंह और सिद्धार्थ डे को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया, क्योंकि वे तीनों बॉटम-थ्री में थे. इन तीनों में से किसी एक को शो से अलविदा कहना था.
एक्टिविटी एरिया में तीनों एक बजर के सामने खड़े थे और उनके सामने बर्फ की एक सिल्ली रखी जिसमें जनता का फैसला छुपा हुआ था. फैसले के लिए सभी को बजर दबाना था. जिसके लिए तीनों बॉटम-थ्री के कंटेस्टेंट्स ने बजर दबाया. बारी-बारी आरती और माहिरा सेफ होती गईं और सिद्धार्थ डे इस राउंड में शो से बाहर हो गए.
बता दें सिद्धार्थ डे अपनी अपने बयानों के चलते घरवालों के साथ-साथ सलमान खान के भी रडार पर थे. सलमान ने सिद्धार्थ को वीकेंड का वार के दौरान शहनाज को 'थूकी हुई लड़की' कहने पर जोरदार फटकार लगाई थी.
इस सप्ताह तीन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी - खेसारी लाल यादव, तहसीन पूनावाला और हिंदुस्तानी भाऊ शो में एंट्री करने वाले हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)