Bigg Boss 13: शहनाज के बाद अब माहिरा के लिए धड़का पारस का दिल, बोले- ला तेरी मांग भर दूं
Bigg Boss 13: पारस छबड़ा जहां शो के पहले शहनाज गिल के लव इंट्रेस्ट के तौर पर देखे जा रहे थे वहीं दूसरे हफ्ते से ही उनकू करीबियां माहिरा शर्मा के साथ बढ़ना शुरू हो गई थीं.
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में पारस छबड़ा, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच लव इंट्रेस्ट शुरू से ही देखा जा रहा है. हालांकि शहनाज को पारस और माहिरा के दोस्ती शुरू से ही खटकती रही जिसके कारण उन्होंने पारस से दूरियां बना ली और साफ कर दिया कि वो पारस को लाइक तो करती है लेकिन रिलेशन को सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखेंगी. वहीं दूसरी और पारस को अपना अच्छा दोस्त बताने वाली माहिरा के साथ पारस का कनेक्शन किसी और ही ट्रैक पर जाता दिखाई दे रहा है.
दरअसल हाल ही में घर में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट में घर में एक टास्क कराया था. इस टास्क में हर प्रतिभागी को दूसरे किसी एक कंटेस्टेंट के चेहरे पर लाल स्याही से क्रॉस का मिशान बनाना जिसे वो पसंद नहीं करते. ऐसे में पारस ने अबू जी के चेहरे पर निशान बनाया जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा हाथ लाल स्याही से रंग लिया.
इसके बाद जब पारस वापस अपनी सीट पर जाकर माहिरा के साथ बैठे तो उन्होंने माहिरे सा कहा "ला तेरी मांग भर दूं". पारस के इस स्टेटमेंट से साफ है कि वो माहिरा से शादी का सवाल कर रहे थे. इसपर माहिरा ने कहा, "पागल है क्या, यार देखना इसको". इस टास्क में माहिरा के कारण पारस से अबू मलिक से भी काफी जोर से लड़ाई कर ली थी.
पारस ने साफ कर दिया है कि वो माहिरा को लेकर क्या सोचते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि जहां पारस और माहिरा की दोस्ता बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी और शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की भी एक दूसरे के बीच नजदीकियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं. माहिरा और पारस पावर कार्ड जीतकर डेट पर भी जा चुके हैं.
View this post on Instagram“Ishq main junoon hai, aur dosti main sukoon.” 🥂😎🤟🏻 #BB13 #BiggBoss13 #MahiraSharma @colorstv
बताते चले की इस बार माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई हैं.