Bigg Boss 13: फिनाले से पहले सामने आया 'बिग बॉस 13' के विनर का नाम !
Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' को हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. शो खत्म होने में कुछ ही घंटों का समय बाकि रह गया है.
Bigg Boss 13: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस 13' अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही घंटे दूर है. इन अंतिम घंटों में, सभी की नजरें उस एक कंटेस्टेंट पर हैं जो विजेता की ट्रॉफी को उठाएगा. इस पूरे इंतजार के बीच, सर्च इंजन Google ने पहले ही शो का विजेता घोषित कर दिया है. जब 'बिग बॉस 13 विजेता' कीवर्ड का उपयोग करके गूगल पर सर्च किया जाता है तो पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के अलावा और किसी का नाम सामने नहीं आता है.
ऐसा क्यों हो रहा है इसके संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 'बिग बॉस 13' के विनर के तौर पर पारस छाबड़ा का नाम सामने आना सच में हैरान करने वाला है.
हालांकि, निर्माताओं द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पारस 'बिग बॉस 13' में एक लोकप्रिय प्रतियोगी रहे हैं, जिस दिन से यह शो शुरू हुआ था. बिग बॉस से पहले वह रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 5 के विजेता भी रह चुके हैं. 'बिग बॉस 13' में इस बार 6 कंटेस्टेंट, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज़, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा बचे हैं.
इन 6 कंटेस्टेंट में से आज एक फाइनलिस्ट चुना जाएगा. जिसका इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट कर रहे हैं. बता दें कि सीज़न के अंतिम टास्क में पारस को सिद्धार्थ शुक्ला ने इम्यूनिटी दी और एलीट क्लब मेंबर्स - रश्मि देसाई, असीम रियाज़ और सिद्धार्थ के साथ ग्रैंड फिनाले में प्रमोट किया गया.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: शो के बाद इस कंटेस्टेंट का होगा स्वयंबर, सलमान ने पहले ही दिए थे संकेत
बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट बनीं रश्मि देसाई करियर की शुरुआत में कर चुकी हैं भोजपुरी फिल्मों में काम
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड