नई दिल्ली: सलमान खान का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड आगाज़ हो चुका है. शो में एक एक कर कई सितारे एंट्री कर चुके हैं. इस बार इस शो में 'साकी साकी' गर्ल यानी अपनी बोल्डनेस को लेकर मशहूर रहीं अभिनेत्री कोएना मित्रा भी शामिल हुई हैं. कोएना ने सलमान के शो धमाकेदार एंट्री की. आपको बता दें कि शो में उन्हें लिविंग एरिया संभालने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.


कोएना मित्रा ने घर में काले रंग की ड्रेस में एंट्री ली. बिग बॉस के इंस्टाग्राम पेज पर कोएना की एंट्री पर लिखा गया, "इनके आने पर सबके दिल में बजी गिटार! बोंग बोम्बशेल कोएना मित्रा ने किया है बिग बॉस 13 के घर में प्रवेश."


 





जानिए कौन हैं कोएना मित्रा
35 साल की कोएना मित्रा मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. कोएना ने एक्टिंग की बारीकियां विदेश से सीखी हैं. इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. कई ब्यूटी अवॉर्ड जीत चुकीं कोएना कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
कोएना मित्रा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रोड' में स्पेशन एपिएरेंस से की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक आइटम नंबर किया था. बता दें कि ये फिल्म साल 2004 में आई थी. इसके बाद कोएना अनिल कपूर, आदित्य पंचोली और समीरा रेड्डी स्टारर फिल्म 'मुसाफिर' में नज़र आईं. इसके बाद कोएना ने 'एक खिलाड़ी एक हसीना' और 'अपना सपना मनी-मनी' जैसी सफल फिल्मों में भी काम किया.