बिग बॉस 13: इस कंटेस्टेंट का पक्ष लेने के लिए मेकर्स पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की बहन
अपने बयान में मीरा ने शो के मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. शो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने मेकर्स के दोगला करार देते हुए, उनके रवैये पर इल्जाम लगाया है और कहा कि इसी वजह से उन्होंने यह शो देखना बंद कर दिया है.
![बिग बॉस 13: इस कंटेस्टेंट का पक्ष लेने के लिए मेकर्स पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की बहन Bigg Boss 13: Priyanka Chopra's sister lashes out at the makers for favoring this contestant बिग बॉस 13: इस कंटेस्टेंट का पक्ष लेने के लिए मेकर्स पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की बहन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/26193911/Bigg-Boss-13-BB-13-Sidharth-Shukla-BB-13-Salman-Khan-Asim-Riaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के फैंस लाखों में हैं, चाहे आम हो या खास हर कोई शो के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर चुका है. इस शो से जुड़ी चर्चा को कई सितारे ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. इन्हीं सितारों में प्रियंका चोपड़ा की कजिन और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा भी शामिल हैं जिन्होंने ट्विटर पर शो के लिए अपनी राय जाहिर की है.
अपने बयान में मीरा ने शो के मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. शो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने मेकर्स के दोगले करार देते हुए उनके रवैये पर इल्जाम लगाया है और कहा कि इसी वजह से उन्होंने यह शो देखना बंद कर दिया है.
I stopped watching #bigboss bcoz of biasedness of the makers to make #SiddhartShukla the hero, when hes clearly the villain. Whats the point of watching when we know its fixed! They can make siddharth win but #Asim and #RashamiDasai are the real winners of the show.
— meera chopra (@MeerraChopra) January 25, 2020
मीरा ने ट्वीट में लिखा, ''मैंने बिग बॉस देखना बंद कर दिया है क्योंकि मेकर्स पक्षपात कर रहे हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को हीरो बनाने में लगे हुए हैं, जबकि साफ है कि वो विलेन है. जब शो इस तरह से फिक्स्ड है तो उसे देखने का क्या मतलब है. वो सिद्धार्थ को शो जीताना चाहते हैं लेकिन आसिम और रश्मि देसाई शो के असली विजेता हैं.''
सिर्फ मीरा ही नहीं कई दर्शकों ने ट्विटर के ऊपर शो के होस्ट सलमान खान पर भी सिद्धार्थ का पक्ष लेने के लिए अपनी बात रखी है.
बिग बॉस शो की एक दर्शक ने कहा कि सलमान खान शो में पक्षपात कर रहे हैं. सलमान ने सिद्धार्थ की बात को पूरा सुना लेकिन आसिम की बात को सुनने से उन्होंने इनकार कर दिया.
Biased #BiggBoss13 even @BeingSalmanKhan is biased When sidharth saying smthing He listen it with calm But when #AsimRiaz speak He denied to listen.
— Anam_here_ (@Anamhere2) January 25, 2020
इसके अलावा बिग बॉस एक दर्शक ने कहा कि सलमान ने एक बार फिर पक्षपात किया उन्होंने सिद्धार्थ को सपोर्ट किया.
#BiggBoss13 Salman once again biased. Just supporting Sukhla. Y r not talking so much about Sukhla. No more Salman movies friends.
— Sandeep Naik (@sandypiv08) January 25, 2020
बिग बॉस के एक दर्शक ने लिखा बिग बॉस सीजन 13 में सिर्फ आसिम को ही विलेन के रुप में दिखाया जा रहा है.
Only Asim is villain according to #BiggBoss13 #BeingSalmanKhan. Be honest.
— Nadeem Patel (@NadeemP29424834) January 25, 2020
बिग बॉस की एक दर्शक ने लिखा सलमान खान शो में पक्षपात कर रहे हैं.
Salman Is being partial @imrealasim #bb13 #BiggBoss13
— VRINDA VASHIST (@UffVrinda) January 25, 2020
इतना ही नहीं शो के एक दर्शक ने लिखा कि साफ दिखाई दे रहा है कि सलमान खान सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही वॉयलेंस को भी सपोर्ट कर रहे हैं.
Clearly @BeingSalmanKhan is supporting Sid and supporting violenece . Again proves how much bigger puppet of money has he became..... #biasedhostsalman #BiggBoss13
— blank (@blankbhai) January 25, 2020
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)