सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले कलर्स टीवी के हिट रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' की मौजूदा कंटेस्टेंट और 'उतरन', 'दिल से दिल तक' की अभिनेत्री रश्मि देसाई इन दिनों अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.


पिछले दो हफ्तों से, रश्मि 'बढ़ो बहू' के अभिनेता-बिजनेसमैन और 'बिग बॉस 13' में साथी कंटेस्टेंट अरहान खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जब से सलमान ने अरहान की शादी और बच्चे के बारे में खुलासा किया है, रश्मि के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है.


पिछले सप्ताह, मेजबान सलमान के साथ-साथ काम्या पंजाबी और गौरव देसाई (रश्मि के भाई) ने अरहान को उनकी 'रश्मि रोड पर थीं' वाली टिप्पणी के लिए सवाल किया था. लगता है, रश्मि भी अरहान की टिप्पणी से खुश नहीं है और आज रात (16 दिसंबर) के एपिसोड में दोनों के बीच इसे लेकर विवाद होने वाला है.


'बिग बॉस 13' के हालिया प्रोमो में रश्मि अपने बयान पर अरहान को अपनी निराशा जाहिर करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी पर चर्चा करते हुए दोनों को इमोशन होते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में बताया गया है कि क्या रश्मि और अरहान 'बिग बॉस' के घर के अंदर अपने रिश्ते को खत्म कर देंगे?






'बिग बॉस 13' के बारे में आगे बता करें तो हिंदुस्तानी भाऊ को कल के एपिसोड में रिएलिटी शो बाहर जाना पड़ा, जिससे उनके प्रशंसक दुखी नजर आए. जबकि, टाइफाइड से उबरने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस' के घर में दोबारा प्रवेश किया है. आज रात के एपिसोड में, इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए किसे नॉमिनेट किया जा रहा है.


शो से जुड़े अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!


यहां पढ़ें



Bigg Boss 13 से बेघर हो चुकीं हिमांशी खुराना को लेकर राखी सावंत ने बनाया ऐसा वीडियो, तेजी से हो रहा है VIRAL