अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ महीनों की छुट्टी लेकर, रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों को त्यागकर (मोबाइल फोन, घड़ी) सेलब्रिटीज 'बिग बॉस' के घर में कैद होने जा रहे हैं, अब ऐसे में यह जाहिर सी बात है कि उन्हें इसकी मुंहमांगी कीमत भी मिलेगी. यह सबको पता है कि सलमान खान इस शो में अपनी उपस्थिति के लिए एक अच्छी खासी कीमत लेते हैं. हालांकि इस बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है कि शो में आने के लिए प्रतियोगी कितनी फीस लेते हैं. यह सामान्य सी बात है कि 'बिग बॉस' में शामिल होने के लिए उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को ना कहना पड़ता है, कई कामों को रोकना पड़ता है, ऐसे में फीस तो अधिक होगी ही.
अब किसे कितनी रकम दी जाएगी यह बात सेलेब्रिटीज की लोकप्रियता पर निर्भर करता है. सेलिब्रिटीज 'बिग बॉस' सीजन 13 टीवी स्क्रीन्स पर आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं ऐसे में पता चला है कि इस बार बिग बॉस के घर में बंद होने जा रही टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट होने वाली हैं.
खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतियोगी हैं. रश्मि देसाई, जिन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में देखा गया था, बिग बॉस के घर के अंदर बंद होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 में रहने के लिए लगभग 1.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
इस बात की भी चर्चा है कि बिग बॉस 13 में टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ हिस्सा ले रही हैं. वैसे, कीथ सिकेरा-रोशेल राव, अपूर्वा अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी जैसे रियल लाइफ कपल 'बिग बॉस' के पहले सीज़न में हिस्सा ले चुके हैं. मगर इस बार 'बिग बॉस 13' को लेकर एक दिलचस्प अपडेट है. हालिया चर्चा से पता चला है कि रश्मि और अरहान इस शौ के दौरान शादी रचा सकते हैं.
इस के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने टेलिचक्कर को बताया कि रश्मि देसाई और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान बिग बॉस 13 में शादी करने वाले हैं. हालांकि, इसे लेकर न ही रश्मि और अरहान की तरफ से कोई पुष्टि की गई है और न ही शो के निर्माताओं ने इस बारे में कोई पुष्टि की है.
बिग बॉस 13 के बारे में बात करें तो राजपाल यादव, चंकी पांडे, टीवी अभिनेत्री देवोलिना बनर्जी, वरीना हुसैन, राकेश वशिष्ठ, अंकिता लोखंडे, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, मेघना मलिक, राजीव खंडेलवाल, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद जैसे नाम भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कंटेस्टेंट्स के नाम की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है.
यह शो सितंबर के अंत तक ऑनएयर किया जाएगा.
आने वाले सीजन की मेजबानी के साथ सलमान खान इस शो के लिए 10वां सीजन होस्ट कर रहे होंगे. इससे पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी पहले तीन सीजन में शो के होस्ट रहे हैं.