बिग बॉस 13: क्या इस वजह से रश्मि देसाई छोड़ देंगी सलमान खान का शो?
हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स लक्जरी बजट टास्क में बतौर टीम एक दूसरे से लड़ते नजर आए. इसी खींच तान में रश्मि देसाई की ऊंगली हेयर लाइन फ्रैक्चर का भी शिकार हो गई.
![बिग बॉस 13: क्या इस वजह से रश्मि देसाई छोड़ देंगी सलमान खान का शो? Bigg Boss 13-: Rashami Desai To QUIT Salman Khan Show? बिग बॉस 13: क्या इस वजह से रश्मि देसाई छोड़ देंगी सलमान खान का शो?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/07030956/rashmi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में लगातार घरवाले चोटिल होते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों हमने देखा कि पारस और देवोलीना को चोटिल होने की वजह से शो से बाहर जाना पड़ा था. अब सीजन की मौजूदा कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी चोटिल हो गई हैं.
शुक्रवार की रात के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स लक्जरी बजट टास्क में बतौर टीम एक दूसरे से लड़ते नजर आए. इसी खींच तान में रश्मि देसाई की ऊंगली हेयर लाइन फ्रैकचर का भी शिकार हो गईं. एपिसोड में दिखाया गया है आसिम ने अन्य कंटेस्टेंट्स रश्मि की चोट के बारे में बताया.
Kaise hui @TheRashamiDesai ko yeh injury? Kya hoga iska parinaam? Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3eSGKAGHMz — Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2019
वहीं शहनाज़, रश्मि के साथ साथ सहानुभूति रखने के मूड में नहीं नजर आईं, और सवाल करती नजर आईं कि फ्रैक्चर के बाद उसी हाथ से रश्मि कैसे काम कर रही हैं?
इसके बाद परेशान रश्मि अपना माइक उतार देती हैं कहती हैं कि उन्हें शो को क्विट करना है.
बता दें कि बीते एपिसोड में पारस छावड़ा भी अपनी ऊंगली के ऑपरेशन के लिए शो से बाहर हुए थे. जिसके बाद शहनाज और माहिरा को उनके शो से जाने का काफी दुख हुआ था. शहनाज, आसिम से यह बात कहती नजर आईं की उन्हें पारस से प्यार है.
क्या रश्मि आने वाले एपिसोड में घर से हो जाएंगी बेघर? आपकी इस बारे में क्या राय है, हमें कमेंट में बताएं.
बिग बॉस 13 के अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढे़ें
खाना बनाने को लेकर घर में मचा बवाल, माहिरा बोलीं- मैं क्यूं बनाऊं, बहू थोड़ी न हूं बिग बॉस की
बिग बॉस 13: पारस और माहिरा की नजदीकियों पर आया है माहिरा की मां का बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)