रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए आरोप, कहा- सेट पर देते थे गाली
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के व्यवहार को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने सिद्धार्थ पर 'दिल से दिल तक' के सेट पर गाली देने का आरोप लगाया है.
![रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए आरोप, कहा- सेट पर देते थे गाली Bigg Boss 13 Rashmi Desai accuses Siddharth Shukla used to abuse on set of Dil Se Dil Tak रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए आरोप, कहा- सेट पर देते थे गाली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25074034/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बिग बॉस में एंट्री के बाद से ही दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिल रहा है. अब दोनों एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर से पर्दा उठा रहे हैं. ताजा मामले में घर में रश्मि ने अरहान खान से बात करते हुए सिद्धार्थ को लेकर कई खुलासे किए हैं.
रश्मि का कहना है कि सिद्धार्थ 'दिल से दिल तक' के सेट पर गालियां दिया करते थे. उनका व्यवहार काफी ज्यादा अपमानित करने वाला होता था. सिद्धार्थ हमेशा से उनसे बदतमीजी से बात किया करते थे. हालांकि, जब अरहान ने रश्मि से पूछा कि उसने उस समय सिद्धार्थ के अपमानजनक व्यवहार के बारे में शिकायत क्यों नहीं की, तो रश्मि ने बताया कि उस वक्त वो फाइनेंशियली काफी परेशान थी.
रश्मि ने अरहान से कहा, "मैं दिवालिया थी. मुझे अपना लोन चुकाना था. मेरे पास घर नहीं था. इसीलिए मैंने यह सब अनदेखा कर दिया." बता दें कि 'काला टीका' के अभिनेता रोहन गंडोत्रा ने 'दिल से दिल तक' शो पर सिद्धार्थ शुक्ला की जगह ली थी. रोहन गंडोत्रा ने जनवरी 2017 से जून 2018 तक 'दिल से दिल तक' शो से जुड़े रहे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई ने रावण, उतरन, हॉन्टेड नाइट्स और इश्क का रंग सफेद जैसे शोज में भी काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)