बिग बॉस 13: रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या की होने वाली है शो में एंट्री
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने रश्मि, देवोलीना और शेफाली बग्गा को शो से बाहर जाने के लिए कहा था. जबकि शेफाली बग्गा ही शो से बाहर हुईं थीं और रश्मि और देवोलेना के बारे में कुछ खास नहीं बताया गया था. कथित तौर पर उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया था.
![बिग बॉस 13: रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या की होने वाली है शो में एंट्री Bigg Boss 13- Rashmi Desai and Devoleena Bhattacharya's entry in the show बिग बॉस 13: रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या की होने वाली है शो में एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/07101254/rashmi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' अपने शो के साथ कुछ न कुछ प्रयोग करता रहता है ताकि शो में लोगों की दिलचस्पी बनी रहे. फेक एलिमिनेशन के बाद उस वक्त सभी हैरान हो गए जब शो की कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की घर में वापसी की. हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में देवोलीना और रश्मि शो में एंट्री करती हुईं नजर आईं.
वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान ने रश्मि, देवोलीना और शेफाली बग्गा को शो से बाहर जाने के लिए कहा था. जबकि शेफाली बग्गा शो से बाहर हुईं थी और रश्मि और देवोलेना के बारे में कुछ खास नहीं बताया गया था. कथित तौर पर उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया था.
कल रात के एपिसोड (6 नवंबर) के बाद दिखाए गए प्रोमो में रश्मि और देवोलीना को हाथ हिलाते हुए शो में वापसी करते हुए नजर आ रही हैं. जब सभी घर में उनका स्वागत करते नजर आए तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला हैरान नजर आए.
बता दें छह कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में एंट्री ले ली है जिनमें- तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, शेफाली जरीवाला, अरहान खान, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी खुराना शामिल हैं.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि विशाल आदित्य सिंह शो में सातवें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे, जो इस हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान हिस्सा लेने वाले हैं. विशाल हाल ही में स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ नजर आए थे. इस शो में उनाक झगड़ा काफी चर्चा का विषय बना रहा. इस बात को कहने में भी कोई दो राय नहीं है कि उनके झगड़े की वजह से यह शो ही शुर्खियों में शामिल रहा.
अब देखना होगा कि इस शो में इन चेहरों का जाना किस कदर ट्विस्ट लाता है. आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट कर के बताए.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)