Bigg Boss 13: अरहान खान पर भड़के रश्मि देसाई के भाई, कही बड़ी बात
बिग बॉस सीजन 13 की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी अरहान खान और रश्मि देसाई एक बार सुर्खियों में हैं. बीते हफ्ते अरहान ने रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके जवाब में रश्मि देसाई के भाई ने अरहान खान को लताड़ लगाई है.
![Bigg Boss 13: अरहान खान पर भड़के रश्मि देसाई के भाई, कही बड़ी बात Bigg Boss 13 Rashmi Desai brother lashes out at Arhaan Khan said this big thing Bigg Boss 13: अरहान खान पर भड़के रश्मि देसाई के भाई, कही बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/15083709/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 के वीकेंड का वार में बीते हफ्ते सलमान ने सबके सामने अरहान खान के परिवार की सच्चाई सबके सामने बताई थी. जिसके बाद रश्मि देसाई ने अरहान खान से अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें माफ कर दिया था. लेकिन अरहान का रवैया इसके बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अब रश्मि के भाई ने अरहान को लताड़ लगा दी है.
दरअसल, अरहान ने रश्मि की पर्सनल लाइफ और फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर घर में काफी आपत्तीजनक बाते कहीं. इसी को लेकर अब रश्मि के भाई गौरव ने अपनी बहन के बचाव में सामने आए हैं.
रश्मि के भाई गौरव ने क्या कहा अरहान के दिए इस तरह के विवादित बयान पर रश्मि के भाई गौरव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. गौरव देसाई का कहना है कि उनकी बहन कभी भी सड़क पर नहीं आई थीं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि रश्मि के अकाउंट जीरो बैलेंस तक पहुंचा हो. गौरव आगे कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि अरहान ऐसा क्यों कर रहे हैं. गौरव मानते हैं कि अरहान ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो रश्मि देसाई की छवी खराब करना चाहते हैं.
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी काम्या पंजाबी ने रश्मि देसाई को सावधान रहने को कहा है. कामया पंजाबी कहती हैं कि गलती एक बार होती है. एक ही गलती को बार बार नहीं किया जा सकता. साथ ही साथ कामया पंजाबी इस मामले में रश्मि पर एक चुटकी लेते हुए कहा, "अरहान खान के निजी जीवन के बारे में विकिपीडिया भी जानता है. लेकिन इस बारे में रश्मि को कोई खबर कैसे नहीं हुई." काम्या पंजाबी ने ऐसा कहते हुए एक फैन के ट्वीट को फिर से ट्वीट किया है. जिसमें अरहान के विकिपीडिया पेज का स्क्रीन शेयर किया गया है. काम्या इसे ट्वीट करते हुए लिखती हैं, " मैं हैरान हूं..!!! बिग बॉस 13 "
अरहान ने ऐसा क्या कहा था शो के दौरान जब अरहान खान की सच्चाई सबके सामने आई थी जब उन्होंने शैफाली बग्गा से रश्मि को लेकर कहा था, " एक समय ऐसा भी आया था जब रश्मि देसाई खत्म हो चुकी थी. उनके अकाउंट में जब कुछ भी नहीं था. तब में उनसे मिला था. मैंने रश्मि को उनके बुरे वक्त से बाहर निकाला था."
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
<!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)