अरहान ने कहा था रश्मि बैंक्रप्ट और रोड पर थीं, अब सलमान ने ली क्लास, कहा- वो तुम्हारी नहीं तुम उसकी वजह से शो में हो
'बिग बॉस' सीज़न 13 के आज के एपिसोड में सलमान कई कंटेस्टेंट को खरी खोटी सुनाते दिखेंगे. सलमान पहले भी इस शो में कई कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों पर डांट लगाते दिखाई दिए हैं.
![अरहान ने कहा था रश्मि बैंक्रप्ट और रोड पर थीं, अब सलमान ने ली क्लास, कहा- वो तुम्हारी नहीं तुम उसकी वजह से शो में हो Bigg Boss 13, Salman khan angry on Rahsami Desai boyfriend Arhan khan अरहान ने कहा था रश्मि बैंक्रप्ट और रोड पर थीं, अब सलमान ने ली क्लास, कहा- वो तुम्हारी नहीं तुम उसकी वजह से शो में हो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/14184606/rashami.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज रात 'बिग बॉस' वीकेंड का वार में माहौल काफी गर्म होने वाला है. कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें शो के होस्ट सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लेते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सलमान अरहान खान को भी आड़े हाथों लेते दिख रहे हैं. सलमान उनसे कहते दिखे हैं कि रश्मि उनकी वजह से घर में नहीं है, बल्कि वो रश्मि की वजह से बिग बॉस के घर में हैं.
दरअसल अरहान खान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि रश्मि दिवालिया हो गई थीं और वो रोड पर आ गई थीं. अरहान ने बताया कि ऐसे वक्त में उन्होंने रश्मि की मदद की थी. इस बात को लेकर सलमान आज अरहान की क्लास लेते दिखेंगे.
सलमान ने अरहान से कहा, "अरहान रश्मि रस्ते पर थीं. बैंक्रप्ट (दिवालिया) थीं. वो एक बहुत बड़ी टेलिविज़न पर्सनैलिटी हैं. आप जब ये कहते हो तो आप खुद बेवकूफ लगते हो कहते हुए. ये खुद अपने बलबूते पर आई हैं और आप इसके बलबूते पर यहां पर आएं."
आपको बता दें कि रश्मि और अरहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक बार घर से बेघर होने के बाद अरहान वाइल्ड कार्ड के ज़रिए घर में दोबारा आए और उन्होंने रश्मि को प्रपोज़ किया था. हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि अरहान एक बच्चे के पिता हैं और उनकी पहली शादी नहीं चल पाई थी. इन सब के बाद सलमान ने खुद दोनों के बीच सुलह करवाई थी.
आज के एपिसोड में सलमान कई कंटेस्टेंट को खरी खोटी सुनाते दिखेंगे. सलमान पहले भी इस शो में कई कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों पर डांट लगाते दिखाई दिए हैं. इस एपिसोड का प्रसारण आज रात को होगा.
ये भी पढ़ें:
इस अंदाज़ में पति के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं 'किन्नर बहू' रुबीना, सामने आईं दिलकश तस्वीरें
कभी एक्टिंग ही नहीं करना चाहते थे शिद्धार्थ शुक्ला, मां की वजह से बदली किस्मत
मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान, खास तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)