आसिम-पारस और रश्मि-सिद्धार्थ की सलमान खान ने ली जमकर क्लास, सुनाई खरी खरी
सलमान खान ने कहा कि जब आपको पता है कि इस बॉक्स के अंदर गंदगी है. हम बोल रहे हैं कि गंदगी है गंदगी है.... फिर भी आपको वो बॉक्स खोलना है.
नई दिल्ली: सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में बीते एपिसोड में खूब झगड़ा हुआ. जहां आसिम रियाज़ और पारस छाबड़ा एक दूसरे से भिड़ गए, वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई तो अगले लेवल पर ही जा पहुंची. दोनों ने एक दूसरे पर चाय तक फेंक दी. इस बीच बीचबचाव करने आए रश्मि बॉयफ्रेंड अरहान की सिद्धार्थ ने शर्ट तक फाड़ दी. अब आज के शो में सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई.
कलर्स टीवी की ओर से जारी एक वीडियो में सलमान खान झगड़ा करने वालों पर जमकर गुस्सा निकालते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते नज़र आ रहे हैं कि जैसे आप लोग अभी (झगड़े के दौरान) बात कर रहे थे, वैसे ही कीजिए. वो कहते हैं क्योंकि यही आपका व्यक्तित्व है. सलमान सबसे पहले आसिम से अपनी बात कहने को बोलते हैं.
आसिम अपनी बात रखते हैं. वो कहते नज़र आ रहे हैं कि पारस ने उन्हें गालिया दीं. आसिम कहते हैं कि न मैं धक्के मारता हूं न हमारे वहां पर धक्के मारते हैं. इसके बाद सलमान पारस से सवाल करते हैं. पारस कहते हैं कि आसिम आज कमाल की बात बोल रहा है. वो कहते हैं कि ये इतना शरीफ है, दूध का धुला हुआ है. इसके बाद वो आसिम को चुप रहने की धमकी भी देते हैं.
इसके बाद सलमान सिद्धार्थ से पूछते हैं कि ऐसी लड़की का क्या मतलब होता है? उनके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि ऐसी लड़की मतलब रश्मि देसाई जैसी लड़की. उनकी इस बात को सुनकर रश्मि फिर भड़क जाती हैं. सलमान कहते हैं कि हर कोई जानता है कि ऐसी लड़की कहने का मतलब क्या होता है. इस बीच दोनों एक दूसरे की बातें करने लगते हैं, तो सलमान खान गुस्से में कहते हैं कि आप दोनों अपना बीता हुआ कल यहां क्यों लेकर आ रहे हैं. क्या है ये? सलमान कहते हैं कि जब आपको पता है कि इस बॉक्स के अंदर गंदगी है. हम बोल रहे हैं कि गंदगी है गंदगी है.... फिर भी आपको वो बॉक्स खोलना है.