बिग बॉस 13: सलमान ने आसिम को बताई हिमांशी खुराना की सगाई टूटने की वजह
बीते एपिसोड में सलमान ने सबके सामने खुलासा किया कि हिमांशी के मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी दी है. उन्होंने बताया आसिम के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते उनके मंगेतर ने उनसे अपनी सगाई तोड़ी दी.
![बिग बॉस 13: सलमान ने आसिम को बताई हिमांशी खुराना की सगाई टूटने की वजह Bigg Boss 13: Salman Khan blames Asim Riaz for Himanshi Khurana broken relationship बिग बॉस 13: सलमान ने आसिम को बताई हिमांशी खुराना की सगाई टूटने की वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/19165518/asim_salman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 में पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. शो के अंदर हिमांशी, मौजूदा कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के साथ नजदीकियों को लेकर बीते दिनों चर्चा में थीं. 'फैमिली टास्क' के दौरान जब पराग त्यागी और आसिम के भाई की तरफ से आसिम को इस बारे पता चला था कि हिमांशी शो के बाहर उनका इंतजार कर रही हैं, तभी से आसिम फूले नहीं समा रहे हैं.
बीते एपिसोड में सलमान ने सबके सामने खुलासा किया कि हिमांशी के मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी दी है. उन्होंने बताया आसिम के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते उनके मंगेतर ने उनसे अपनी सगाई तोड़ी दी. सलमान खान ने आसिम को हिमांशी के सगाई टूटने का दोषी ठहराया.
हिमांशी ने पहले ही बात का खुसाला किया था कि घर में एंट्री करने से पहले वह एक रिश्ते में थीं. उन्होंने आसिम के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड चाउ के बारे में भी बात की. हालांकि, इन सभी बातों को जानने के बाद, आसिम ने खुद को हिमांशी के प्यार में गिरफ्तार होने से खुद को नहीं रोक पाए.
View this post on Instagram
सलमान बताते हैं कि हिमांशी के बॉयफ्रेंड ने यह कहते हुए हिमांशी से रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि उन्होंने टीवी पर जो देखा वह उन्हें अच्छा नहीं लगा. सलमान, असीम को यह बताते हैं कि अब हिमांशी सिंगल हैं और यदि वह उनसे प्यार करते हैं तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि इस रिश्ते में अब कुछ भी गलत न हो. इस पर आसिम, सलमान से पूरे मन से हिमांशी की देखभाल करने का वादा करते हैं.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: इस वजह से आसिम के लिए शो से बाहर हो जाना चाहती हैं हिमांशी खुराना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)