बिग बॉस 13: सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई को लेकर भड़के सलमान खान, दे दी शो छोड़ने की धमकी
'दिल से दिल तक' के दोनों को कलाकरों के बीच जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिली. चैनल द्वारा जारी किए गए टीज़र में, रश्मि अपने प्रतिद्वंद्वी सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंकती है और उन्हें 'कचरा' कहती नजर आती हैं.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' को निश्चित रूप से झगड़ों और ड्रामों के लिए याद किया जाएगा. लोकप्रिय रिएलिटी शो को भले टीआरपी के कारण पांच हफ्तों का एक्सटेंशन मिला हो, लेकिन नॉन-स्टॉप झगड़ों ने शो का माहौल भी खराब कर दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने अपने झगड़ों से सारी हदें पार कर दी हैं.
'दिल से दिल तक' के दोनों को कलाकरों के बीच जबर्दस्त लड़ाई देखने को मिली. चैनल द्वारा जारी किए गए टीज़र में, रश्मि अपने प्रतिद्वंद्वी सिद्धार्थ शुक्ला पर चाय फेंकती है और उन्हें 'कचरा' कहती नजर आती हैं. इस लड़ाई में अरहान उनका साथ देते हैं और सिद्धार्थ के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इस लड़ाई को देखते हुए बीच बचाव में विकास गुप्ता आते हैं और लड़ाई शांत करने की कोशिश करते हैं. दोनों सेलेब्स ने एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट पास किए.
होस्ट सलमान खान ने मंच से सिद्धार्थ और रश्मि की हिंसक लड़ाई को लाइव देख देख रहे थे. यह देखने के बाद 'दबंग 3' के अभिनेता ने नाराजगी से तल्खी भरे अंदाज़ में जो कहा वो वाकई हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा कि पांच सप्ताह के लिए शो को बढ़ाया जा रहा है. सलमान ने मेकर्स को अब नए होस्ट की तलाश करने के लिए कहा, क्योंकि सलमान अब इस शो का होस्ट नहीं करना चाहते.
वीडियो देखें!
शो की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला, अरहान खान, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा और आसिम रियाज़ को इस हफ्ते शो से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें!
यहां पढ़ेंBigg Boss 13: शहनाज गिल ने असीम रियाज के होंठों को लेकर कही ऐसी बात.... आसिम बोले- लड़की नहीं हूं...
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, बोलीं- नहीं रह सकती उसके बिना