कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बीते कई एपिसोड से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. हालिया प्रोमो में सलमान खान पूरे घर का बर्तन साफ कर के सभी को हैरान कर देंगे. मगर आज के एपिसोड में सलमान खान को उनके बीते 10 साल की भी याद आएगी जिसकी वजह से वह भावुक हो जाएंगे.
जी हां, आज के एपिसोड में बिग बॉस के अंदर सलमान को एक दिलचस्प सरप्राइज देखने को मिलेगा. जैसे कि हम पहले बता चुके हैं कि सलमान को बिग बॉस को होस्ट करते हुए 10 साल हो गए हैं. शो के मेकर्स ने उन्हें एक वीडियो दिखाएंगे जिसमें सलमान के अब तक के सफर का जिक्र किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ''10 साल का सफर पूरा करने पर बिग बॉस ने दिया सलमान खान को एक बिग सरप्राइज. देखिए उनका यह इमोशनल साइड. आज रात 9 बजे.''
यहां देखें प्रोमो
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान अपनी जर्नी को देखकर अपने आंसू पोछते हैं. इस दौरान वह थोड़े भावुक भी हो जाते हैं. उन्होंने बिग बॉस को इस सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया.
शो के इस सीजन की बात करें तो आज वीकेंड का वार एपिसोड में, होस्ट सलमान घर में एंटर करेंगे और गंदे बर्तन, बाथरूम और लिविंग रूम को साफ करेंगे. सलमान को गंदा सामान साफ करता देख घरवाले शर्मिंदा होंगे और सलमान को ऐसा करते देख हैरान रह जाएंगे. जैसे ही सलमान घर में प्रवेश करते हैं, घर के सदस्यों को बेडरूम में बंद कर दिया जाएगा.
सलमान हर बार उन्हें समझाते हैं लेकिन बाद में वही घरवाले उनकी बात को नहीं सुनते हैं. ऐसे में सलमान खान का ये सब करना क्या घरवालों के लिए सबक साबित होगा?
शो से जुड़ी अभिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: रोहित शेट्टी के आने के बाद आखिर किस वजह से फूट-फूट कर रोने लगे सिद्धार्थ शुक्ला?