Bigg Boss 13: टूटा सलमान खान के सब्र का बांध, 8 घरवालों से कहा- बैग पैक करिए और बाहर आइए
सलमान खान ने गुस्से में 8 कंटेस्टेंट्स को अपना बैग पैक कर घर के बाहर चले जाने को कह दिया.
बिग बॉस 13 के शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में जबरदस्त टर्निंग प्वाइंट देखने को मिला. सलमान खान ने गुस्से में 8 कंटेस्टेंट्स को अपना बैग पैक कर घर के बाहर चले जाने को कह दिया. और तो और सबसे शॉकिंग मूमेंट वो रहा जब सलमान की बात सुनकर बिग बॉस हाऊस का दरवाजा खोल दिया गया. सलमान के एलान के बाद घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे का चेहरा देखने लगे.
सलमान ने कंटेस्टेंट को सलमान ने कंटेस्टेंट को उनके हिंसक रवैये के चलते चेतावनी देते हुए कहा, "आप आठों लोग इसी वक्त घर से बाहर आ सकते हैं, आपके लिए बिग बॉस हाऊस के दरवाजे खोल दिए गए हैं."
तल्ख लहजे में सलमान ने कहा, "घर में एक दिन के अंदर 6 एक्स रे निकाले गए. कुछ कंटेस्टेंट को पेनकिलर लेना पड़ रहा है." इस दौरान खासतौर से उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला जिन्हें टाइफाइड हो गया है और वो फिर भी टास्क में अपनी भागीदारी दे रहे हैं का जिक्र किया.
सलमान ने कहा, "कई बार बिग बॉस के द्वारा भी चेतावनी देने के बाद भी आप लोगों के रवैये में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. मैंने भी इसे लेकर कई बार आप लोगों को समझाया है लेकिन आप लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा."
सलमान ने जिन लोगो को बाहर आने को कहा उनमें शहनाज, सिद्धार्थ, आसिम, अरहान, रश्मि, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल शामिल हैं. इन कंटेस्टेंट के ऊपर टास्क के दौरान हिंसात्मक व्यवहार करने, गाली-गलौच करने का आरोप है. जिसके कारण इन्हें पिछले एपिसोड्स में सजा भी दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
डांस रियलिटी शो में बतौर जज दिखाई देंगी मलाइका अरोड़ा, साथ में होंगे टेरेंस लुईस और गीता कपूर
Bigg Boss 13: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, सलमान खान खोलेंगे अरहान का ये राज