बिग बॉस 13: इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं शो के होस्ट सलमान खान
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के 'वीकेंड का वार' में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए सलमान ने माहिरा शर्मा को गलत ठहराया था. जिसे लेकर नेटिजेंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
![बिग बॉस 13: इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं शो के होस्ट सलमान खान Bigg Boss 13: Salman Khan, the show host, is being trolled due to this बिग बॉस 13: इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं शो के होस्ट सलमान खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/11191031/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 लगातार हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. हर हफ्ते की तरह सुपरस्टार सलमान खान ने अपने वीकेंड एपिसोड वीकेंड का वार के दौरान नजर आए. इस एपिसोड़ मे सलमान पूरे हफ्ते का लेखा-जोखा देते हैं घर के कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस की रिपोर्ट देते हैं.
ट्विटर पर अभिनेता सलमान खान को लेकर एक अभियान छेड़ा गया है, जिसे 'हैशटैग बायस्ड होस्ट सलमान खान' नाम से चलाया जा रहा है. दरअसल, रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के 'वीकेंड का वार' में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए उन्होंने माहिरा शर्मा को गलत ठहराया था. जिसे लेकर नेटिजेंस ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.
इस पूरे सप्ताह 'बिग बॉस' में टास्क के दौरान सिद्धार्थ आक्रोशित हो गए थे, जिसमें माहिरा को चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें दो सप्ताह के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था, इसके बाद पारस छाबड़ा ने भी दावा किया था कि सिद्धार्थ की वजह से उनकी उंगली में चोट आई थी.
इस शनिवार के एपिसोड में सलमान ने सभी घटनाओं को स्पष्ट करते हुए कहा था कि पारस खुद अपनी चोट के लिए जिम्मेदार थे, सिद्धार्थ नहीं.
इसके बाद सलमान ने सिद्धार्थ और माहिरा के बीच की घटना को लेकर बात की, जिस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वे घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं थे. जबकि माहिरा शर्मा ने कहा कि उन्हें पता है कि वे सिद्धार्थ की तरह मजबूत नहीं हैं, ऐसे में सिद्धार्थ को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था.
इस पर सलमान ने कहा कि उन्हें फिर उनकी ही तरह पेश आना चाहिए था या फिर टास्क छोड़ देना चाहिए था. सलमान की बातें सुनने के बाद माहिरा ने रोते हुए कहा, "अब मैं महान सिद्धार्थ के लिए आगे से कुछ नहीं कहूंगी," इस पर सलमान ने उन्हें अपनी नौटंकी खत्म करते हुए गेम पर ध्यान देने के लिए कहा.
जैसे ही यह एपिसोड प्रसारित हुआ, कई प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिए 'हैशटैग बायस्ड होस्ट सलमान खान' पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)