बिग बॉस 13: अपनी हेल्थ की वजह से सलमान खान छोड़ देंगे शो? यहां जानें सच्चाई
सलमान खान अपने स्वास्थ्य के कारण शो छोड़ देंगे. एक मशहूर अखबार के मुताबिक, अभिनेता को ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित हैं, जिसकी वजह उनके करीबी लोगों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है.
![बिग बॉस 13: अपनी हेल्थ की वजह से सलमान खान छोड़ देंगे शो? यहां जानें सच्चाई Bigg Boss 13- Salman Khan To QUIT Show Due To Health Issues? बिग बॉस 13: अपनी हेल्थ की वजह से सलमान खान छोड़ देंगे शो? यहां जानें सच्चाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/10160920/Salman_K.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' ने दर्शकों को अपने टेलीविजन सेट्स से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया है. शो के अंदर नॉन-स्टॉप ड्रामा और झगड़ों ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मेकर्स ने शो की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 'बिग बॉस 13' को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान खान अपने स्वास्थ्य के कारण शो छोड़ देंगे. एक मशहूर अखबार के मुताबिक, अभिनेता ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित हैं, जिसकी वजह उनके करीबी लोगों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से शो की वजह किसी पर गुस्सा हों.
एक इंडस्ट्री के सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया, “सलमान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की समस्या से पहले से ही पीड़ित हैं, जिस वजह यदि वह गुस्सा करते हैं तो उनकी नसों को तकलीफ पहुंचेगी. लेकिन हर हफ्ते शो के कंटेस्टेंट्स की करतूतों की वजह से सलमान खान को गुस्सा आ रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए, यह निश्चित है कि यह सीजन सलमान खान का आखिरी सीजन है, जिसे वह होस्ट करेंगे. वह हर बार इस शो को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन किसी तरह चैनल और प्रोडक्शन हाउस उन्हें वापस लाते रहते हैं. लेकिन अब, उन्हें करीबी लोगों द्वारा भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शो की वजह से उन्हें किसी भी तरह की जोखिम लेने की जरूरत नहीं है, जिस वजह से उनके परिवार और दोस्त उनके लिए चिंतित हों.”
हालांकि, अन्य रिपोर्ट में इस बारे में बताया है कि सलमान खान बिग बॉस 13 का हिस्सा हैं और फिलहाल वह शो नहीं छोड़ने वाले हैं.
प्रोफेशलन फ्रंट पर बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' रिलीज़ के लिए तैयार है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
बिग बॉस की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली सहित चार कंटेस्टेंट्स इस सप्ताह शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की घर से होगी विदाई, मगर कहानी में आएगा ये ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)