Bigg Boss 13: क्रू मेंबर्स का अपमान करने पर सलमान ने आसिम को लगाई फटकार
शुक्रवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आसिम और सिद्धार्थ में झगड़ा देखने को मिला जिसके कारण आसिम ने कैमरामैन के सामने जमकर गुस्सा किया. आसिम के इस बर्ताव से होस्ट सलमान खान काफी नाराज दिखाई दिए.
![Bigg Boss 13: क्रू मेंबर्स का अपमान करने पर सलमान ने आसिम को लगाई फटकार Bigg Boss 13 Salman reprimands Asim for disrespecting crew members Bigg Boss 13: क्रू मेंबर्स का अपमान करने पर सलमान ने आसिम को लगाई फटकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/20140514/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' का ये सीजन लगातार हो रहे झगड़े और जुबानी जंग से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं अब बिग बॉस के घर के झगड़ों से अब शो के क्रू मेंबर्स भी अछूते नहीं रहे हैं. हाल ही में शो की कैमरा टीम को बिग बॉस के घर के सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ये सब शुक्रवार को हुई आसिम और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई के दौरान देखने को मिला.
दरअस, झगड़ा तब शुरू हुआ जब शहनाज गिल ने आसिम को वॉशरूम और बाथरूम के एरिये को साफ करने का आदेश दिया. जिस पर आसिम ने जवाब दिया कि, इससे वह हर्ट हुआ है और वह यह काम नहीं करेगा. हालांकि आसिम बेडरूम एरिया को साफ करने के लिए राजी हो गया क्योंकि यहां कम मेहनत करनी पड़ती, लेकिन यहां एक ट्विस्ट था. बेडरूम की सफाई का जिम्मा आसिम के राइवल सिद्धार्थ को सौंपा गया था. आसिम ने कहा, सिद्धार्थ ने जानबूझकर बेडरूम की सफाई की जिम्मेदारी चुनी है.
ये सुनते ही सिद्धार्थ आसिम पर भड़क गया और उसने आसिम के साथ गाली गलौच तक की. अपना गुस्सा निकालने के लिए आसिम ने कैमरे के सामने जाकर कहा, "मुझे गलत साबित करने के लिए मेरे इस तरह के फुटेज लिए जाते हैं जबकि सिद्धार्थ भी ऐसा करता है." आसिम ने कैमरामैन के सामने जमकर गुस्सा किया.
क्रू मेंबर्स के साथ किए गए आसिम के इस व्यवहार को लेकर सलमान ने नाराजगी जाहिर की. सलमान ने आसिम को इसके लिए वैलिड रिजन बताने को कहा. साथ ही सलमान ने आसिम को समझाने के भी कोशिश की. सलमान ने बताया, अपने लंबे करियर में कभी भी उन्होंने किसी भी क्रू मेंबर का अपमान नहीं किया. सलमान ने कहा, मैंने हमेशा कैमरामैन को दादा कहकर बुलाया है. आसिम को नसीहत देते हुए सलमान ने कहा तुम्हारा ये रवैया सही नहीं है इसे जल्दी ठीक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
2020 के कैलेंडर शूट के दौरान शहनाज़ पर बरसे पारस, सिद्धार्थ और माहिरा ने भी सुनाई खरी खरी टीवी अभिनेत्री ने की पति के सामने की एक्स ब्वॉयफ्रेंड की हत्या, जानिए पूरा मामला मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)