बिग बॉस 13: सलमान की सिद्धार्थ को चेतावनी, कहा- अपनी जबान पर रखें लगाम, वरना घर का दरवाजा आपके लिए खो दिया जाएगा
सिद्धार्थ के पिता के लिए असंवेदनशील बयान देने के लिए सलमान ने आसिम की क्लास ली. इतना ही नहीं रश्मि को घर से बाहर जाने के लिए कहने से लेकर सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला की भी क्लास लेते नजर आए.
![बिग बॉस 13: सलमान की सिद्धार्थ को चेतावनी, कहा- अपनी जबान पर रखें लगाम, वरना घर का दरवाजा आपके लिए खो दिया जाएगा Bigg Boss 13: Salman's warning to Siddharth, said- keep your word, otherwise the door of the house will be lost for you बिग बॉस 13: सलमान की सिद्धार्थ को चेतावनी, कहा- अपनी जबान पर रखें लगाम, वरना घर का दरवाजा आपके लिए खो दिया जाएगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06224738/soda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके अनियंत्रित, आक्रामक और असंवेदनशील व्यवहार के लिए लताड़ लगाई है. उन्होंने नए साल की शुरुआत में घर के कंटेस्टेंट्स के रवैए को देखते हुए उन्हें फटकार लगाया है. सिद्धार्थ के पिता के लिए असंवेदनशील बयान देने के लिए सलमान ने आसिम की क्लास ली. इतना ही नहीं रश्मि को घर से बाहर जाने के लिए कहने से लेकर सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला की भी क्लास लगाते हुए नजर आए.
गुस्से में सलमान सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी बातों और भाषा के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा, “आप अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें वर्ना आपके लिए दरवाजा खुला मिलेगा.” सिद्धार्थ सलमान से इस बारे में सवाल करते हैं कहा कि उन्होंने किस वक्त इस तरह की बात की, तो सलमान बताते हैं, "हर समय आप गाली-गलौज करते हैं और मां-बहन की गाली का इस्तेमाल करते हैं."
सिद्धार्थ खुद को अपनी दलीलों में सही ठहराने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान उनकी बातों से संतुष्ट नहीं होते हैं. शो के होस्ट ने निर्देशक रोहित शेट्टी की बातों का अनादर करने के लिए ने उन्हें डांटा भी. बता दें निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक अतिथि के रूप में घर में प्रवेश किया और आसिम और सिद्धार्थ को अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए कहते हैं.
इधर, सलमान बताते हैं कि आसिम और सिद्धार्थ दोनों ने मशहूर निर्देशक की बातों का अपमान किया है. शो के अंदर आसिम के व्यवहार को देखकर मेजबान बिल्कुल गुस्से में नजर आए.
यहां पढ़ें
IN PICS: समंदर के किनारे करिश्मा तन्ना इस अंदाज़ में कर रही हैं मस्ती, वायरल हुईं तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)