Bigg Boss 13: बिग बॉस में पहले फिनाले और वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद दूसरे पार्ट की शानदार शुरुआत हो चुकी है. वाइल्ड कार्ड एंट्री से घरल में आए नए सदस्यों के बाद से घर के माहौल में काफी कुछ बदल रहा है. साथ ही सभी कंटेस्टेंट के बीच कैमिस्ट्री भी काफी दिलचस्प मोड़ ले रही है. ऐसे में सोमवार को टेलीकास्ट हुए लेटेस्ट एपिसोड में सात प्रतिभागी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन का सामना कर रहे हैं.


नॉमिनेशन के लिए बिग बॉस ने घर में टास्क कराया. इस टास्क में घर के पुराने सदस्यों को कूड़ा डालकर घर के किन्ही भी दो नए सदस्यों को नॉमिनेट करना था और नए कंटेस्टेंट को पुराने कंटेस्टेंट पर कूड़ा डालकर उन्हें नॉमिनेट करना था.


यहां देखिए पुराने कंटेस्टेंट ने किस पर कूड़ा डाला:


इस टास्क में सबसे पहले पारस छबड़ा ने शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना को नॉमिनेट किया.


सिद्धार्थ शुक्ला ने अरहान खान और खेसारीलाल यादव को नॉमिनेट किया.


माहिरा शर्मा ने तहसीन पूनावाला और शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया.


आसिम ने तहसीन और अरहान को नॉमिनेट किया.


शहनाज गिल ने अपनी बारी में हिन्दुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया





यहां देखिए नए कंटेस्टेंट ने किन पुराने कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया:


हिमांशी खुराना ने शहनाज और पारस को नॉमिनेट किया.


अरहान खान ने आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट किया.


हिन्दुस्तानी भाऊ ने शहनाज गिल और माहिर शर्मा को नॉमिनेट किया.


खेसारीलाल ने आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट किया.


तहसीन पूनावाला ने माहिरा और आसिम को नॉमिनेट किया.





ऐसे में टास्क के बाद इस हफ्ते घर के सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है. ये कंटेस्टेंट हैं: शेफाली जरीवाला, माहिरा, आसिम, शहनाज, तहसीम, सिद्धार्थ, पारस और अरहान है. इसके बाद बिग बॉस ने घर की कैप्टन आरती को एक स्पेशल पॉवर मिला. इसका फायदा लेते हुए आरती ने आसिम को नॉमिनेशन से बचा लिया.