नई दिल्लीः बिग बॉस सीजन 13 का समापन 15 फरवरी को होने जा रहा है. इस दौरान शहनाज गिल ने अपने चुलबुले किरदार से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. वहीं बिग बॉस की ओर से एक प्रोमो सोशल मीडिया पर लांच किया गया है. जिसमें शहनाज गिल के स्वंयवर की जानकारी दी गई है. इस दौरान शहनाज गिल को शर्माते हुए देखा जा सकता है.
बिग बॉस के निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए आने वाले शो 'मुझसे शादी करोगे' के बारे में जानकारी साझा की है. शेयर किए गए वीडियो में शहनाज को कंफेशन रूम में देखा जा सकता है. जहां बिग बॉस शहनाज को बताते हैं कि उनकी शादी के लिए कई प्रस्ताव आए हैं.
जिस पर शहनाज शर्माती हैं और कहती हैं, ''मुझे शर्म आ रही है.'' जिसके बाद शहनाज गिल इसकी जानकारी सभी घरवालों को देती हैं. जिसके बाद शहनाज को सभी घरवालों के साथ नाचते देखा जा सकता है. जिसके बाद शहनाज सभी को 17 फरवरी को अपनी शादी में आने की बात कहती हैं.
बिग बॉस 13: शो के बाद इस कंटेस्टेंट का होगा स्वयंबर, सलमान ने पहले ही दिए थे संकेत
बता दें कि कलर्स टीवी एक स्वयंवर 'मुझसे शादी करोगे' शो शुरू करने जा रहा है. शो के लिए मनीष पॉल ऑडिशन राउंड की मेजबानी करने जा रहे हैं. शो में 12 प्रतियोगी 6 जोड़ियों में हिस्सा लेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला से भी संपर्क किया है.
'कबीर सिंह' के बचाव में आईं विद्या बालन, बोलीं- 'हर कहानी के दो पहलू होते हैं'