Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा. चौथे दिन 'हॉस्पिटल टास्ट' पूरा होने के बाद घर में खूब हंगामा मचा और सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं एंकर शेफाली बग्गा. दरअसल 'हॉस्पिटल टास्ट' जीतने वाली टीम में से एक लड़की को आपसी सहमति से 'क्वीन' के लिए चुना जाना था. ऐसे में टास्क जीतने वाली पारस की टीम के सभी सदस्यों पारस, दलजीत कौर, शहनाज, माहिरा, सिद्धार्थ डे सभी ने मिलकर देवोलीना को चुन लेकिन टीम की एकमात्र सदस्य शेफाली ऐसी थी जिन्होंने खुद को चुना. इसी को लेकर शेफाली की सभी के साथ लड़ाई हो गई.


ना सिर्फ लड़ाई बल्कि शेफाली के कारण 'क्वीन' का पहला नॉमीनेशन भी रद्द हो गया. इसके बाद टेलीविजन की गोपी बहू यानि देवोलीना और शेफाली बग्गा के बीच जमकर झगड़ा हुआ. ये पहली बार था चजब देवोलीना घर में लड़ती दिखाई दीं. इसी लड़ाई के बाद देलोलीना रोने लगीं और रश्मि देसाई ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया.


Bigg Boss 13 Day 4 Review: शेफाली ने कोएना को कहा 'आंटी' और सिद्धार्थ से की लड़ाई, बग्गा के खिलाए हुआ पूरा घर





शेफाली के कारण नॉमीनेशन खराब होने पर देवोलीना ने उन्हें सेलफिश और 'चलाक लोमड़ी' भी कहा. अपने बारे में ये सुनक शेफाली भड़क जाती है जिसके बाद घर के लोग दोनो में बीच बचाव करते हैं.


झगड़े के कुछ देर बाद कोएना मित्रा शेफाली को समझाने की कोशिश करती हैं. हालांकि शेफाली अपने फैसले को सही ठहराती हैं और कुछ भी समझने को तैयार नहीं होती. तभी कोएना कहती हैं इस तरह से तो तुम कोई भी टास्क नहीं खेल पाओगी.


ब्रेकअप के बाद मुस्कान कटारिया का खुलासा- नौ महीनों पहले अभिनेता फैजल ने दिया था धोखा


आपको बता दें कि इससे पहले शेफाली का सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और आरती के साथ भी झगड़ा हो चुका है.


सास, बहू और साजिश, देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें