कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में किचल और अपना काम करने के ड्यूटी हमेशा से कंटेस्टेंट्स के लिए सिर दर्दी रहती है. घर में झगड़े भड़काने के लिए किचन का काम न करना प्रमुख कारणों में से है.


शेफाली बग्गा ने घर के कामों को लेकर अपने झगड़े से सुर्खियां बटोर रही हैं. बिग बॉस 13 के निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए हालिया प्रोमो में, विशाल आदित्य सिंह एक चाय के कप की खोज करते हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं कि यह अभी तक धोया नहीं गया है.


विशाल, शेफाली बग्गा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं और कहते हैं कि शेफाली ने अपना काम सही से नहीं किया है.


विशाल का कहना है कि उन्हें चाय का बर्तन धोने के लिए बताया गया था, मधुरिमा ने कहा कि यह तब खाली नहीं हुआ था. शेफाली बग्गा का कहना है कि अगर इसे खाली नहीं किया जा रहा है तो यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है. मधुरिमा तब उन्हें बताती हैं कि अन्य बर्तनों में खाना या चाय को खाली करना उनका काम नहीं है.


विशाल, शेफाली बग्गा को एहसास कराते हैं कि जब से शेफाली ने घर में एंट्री की है, वह केवल इन छोटे मुद्दों को लेकर लड़ रही हैं. इससे पहले जब घर में नहीं थीं तो इस तरहा की छोटी चीजें कभी मुद्दा बनती ही नहीं थीं.


वहीं बात करें कुछ वक्त से सीक्रेट रूम से घरवालों पर नजर रखने वाले पारस छाबड़ा का तो वह आज वापस से बिग बॉस के मेन घर में आ रहे हैं. घर में आने के बाद पारस सभी घरवालों की पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं.


जिस वक्त पारस की एंट्री होती है सभी घरवाले उन्हें देख कर चौंक जाते हैं. शो की तरफ से जारी प्रोमों की बात करें तो पारस एक-एक कर अपने सभी प्रतिद्वंदियों के बारे में उनके राज बताते हुए नजर आ रहे हैं.



 प्रोमो के मुताबिक, पारस के आने के बाद जब विशाल आदित्य सिंह ने जब उन्हें गले लगने की कोशिश की तो पारस ने उन्हें मना कर दिया. पारस, विशाल से कहते हैं, ''तू दूर ही रह. कब पीठ में छुरा घोंप देगा पता नहीं चलेगा.''

पारस ने रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान की बातों के लिए उन्हें ताना दिया, जिस वक्त उन्होंने कहा था कि रश्मि के बैंक में जीरो बैलेंस था तब उन्होंने (अरहान) उनकी मदद की थी. इसके बाद पारस रश्मि से अरहान की इन बातों का जिक्र करते हैं. पारस कहते हैं, ''अरहान ने कहा है कि तुम्हारा बैंक अकाउंट जीरो हो गया था. तुम सड़क पर आ गई थीं. यहां तक कि आज तुम यहां पर हो तो इनकी वजह से हो.''


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: हिमांशी खुराना ने शो से बाहर आकर किए हैं कई खुलासे, मेकर्स को लेकर की ऐसी बात


Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि देसाई का हैरान करने वाला खुलासा- उसे रिहेब में रखा गया था