टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस लगभग तीन महीने के लिए दर्शकों का मनोरंजन करता है, यह सीजन हर साल अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हो कर नए साल तक खत्म होता है. ऐसे में शो के दौरान कई त्योहार जैसे - नवरात्रि, दिवाली और क्रिसमस इसी बीच में पड़ते हैं.


शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स इन त्योहारों के दौरान अपने घर से दूर बिग बॉस के घर में अपना त्योहार मनाते हैं. ऐसे में ये कंटेस्टेंट्स अपनी फैमिली को काफी मिस भी करते हैं.


बीते हफ्ते शो में दिवाली की धूम थी. बिग बॉस के घर में रह रहे लोगों को किसी तरह का दुख न हो इस वजह से उस हफ्ते किसी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया गया.


ऐमें शो की मौजूदा कंटेस्टेंट शेफाली, जो अपनी कई विवादों की वजह से घर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट के अनसीन वीडियो की हालिया क्लिप में, शेफाली बग्गा ने माहिरा शर्मा के साथ बातचीत में दिवाली के त्योहार के बारे में बात की है.


इस त्योहार को लेकर दोनों के बीच की बातों से ऐसा लग रहा था कि वे दोनों इस त्योहार को काफी मिस कर रहे हैं.


यहां पढ़ें


डांसर शक्ति मोहन 'डांस प्लस' के 5वें सीजन में नहीं नजर आएंगी, सामने आई यह वजह

BUZZ: 'बिग बॉस 13' में हर हफ्ते इतनी बड़ी रकम कमाएंगे तहसीन पूनावाला, रश्मि देसाई को भी छोड़ा पीछे


कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल में सास का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर


टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में हैं भार्ती