बिग बॉस 13: आसिम के साथ 'नजदीकियों' पर आया है शेफाली के पति पराग त्यागी का ये बयान
पराग ने शेफाली और आसिम के बीच की दोस्ती की चर्चाओं को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है, जो इसे गलत तरीके जाहिर कर रहे हैं.
![बिग बॉस 13: आसिम के साथ 'नजदीकियों' पर आया है शेफाली के पति पराग त्यागी का ये बयान Bigg Boss 13: Shefali husband Parag Tyagi has come with Asim connection with his wife बिग बॉस 13: आसिम के साथ 'नजदीकियों' पर आया है शेफाली के पति पराग त्यागी का ये बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/19181918/parag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शिकरत करने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला शो की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. घर में उनकी और मौजूदा कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ की नजदीकियों को लेकर कुछ नकारात्मक चर्चाएं भी होने लगी हैं, जिसका बचाव करने के लिए शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी सामने आए हैं. उन्होंने शेफाली और आसिम के बीच की दोस्ती की चर्चाओं को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है, जो इसे गलत तरीके जाहिर कर रहे हैं.
पराग ने सोशल मीडिया पर अपनी बातों को जाहिर करते हुए लिखा, ''यह जरूरी नहीं है कि हर सवाल का जवाब दिया जाए. यह कोई नहीं जानता कि मेरी पत्नी मेरे से कितनी भली है! मुझे उन सभी के ऊपर दया आती है जो आसिम और शेफाली की दोस्ती पर सवाल उठा रहे हैं.
#lovemywife #belief #getalife #colors #salmankhan #endemol #bigboss13 #shefalijariwala #gotigress #getwellsoon #proudhusband #loveyoupari @colorstv @endemolshineind pic.twitter.com/1L761NEE3F
— Parag Tyagi (@imParagTyagi) November 17, 2019
पराग ने आगे लिखा, ''शायद यह हमारे समाज का ही दोष है, जो किसी लड़के और लड़की की दोस्ती को स्वीकार नहीं करता है. उन सभी लड़कियों के लिए जिनके पिता, भाई और पति कभी किसी लड़के के साथ उनकी दोस्ती को स्वीकार नहीं करते हों, मैं सबके लिए प्रार्थना करता हूं कि सभी को अच्छे दोस्त नसीब हों और दोस्तों कृपा कर के अब बड़े हो जाएं.''
खास बात है कि शो के मौजूदा कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा जो पराग के करीबी दोस्त हैं, वह शेफाली को 'भाभी' कह कर पुकारते हैं. वह खुद माहिरा से यह कहते हुए नजर आए कि वह आसिम से काफी कोज़ी हो रही हैं, जबकि वह शादीशुदा हैं.
शेफाली जरीवाला की बात करें तो उन्होंने मशहूर गाना 'कांटा लगा' के रीमेक में एक्टिंग कर रातों-रात चर्चा का विषय बन गई थीं. बता दें शेफाली ने कल रात (18 नवंबर) के एपिसोड में 'चोर' टास्क भी जीता है.
देखना होगा कि यह मुद्दा अब किस कदर मोड़ लेता है!
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
मशहूर अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने पूल में मस्ती करने के दौरान शेयर किया अपना खूबसूरत अंदाज़
पत्नी गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल ने शेयर की खास तस्वीरें और लिखी ऐसी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)