बिग बॉस 13: शेफाली जरिवाला के पति पराग का खुलासा- आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुईं हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना को लेकर शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है. उनका संदेश है कि हिमांशी, आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही हैं.
![बिग बॉस 13: शेफाली जरिवाला के पति पराग का खुलासा- आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुईं हिमांशी खुराना Bigg Boss 13: Shefali Jariwala's husband Parag exposed - Himanshi separated from fiance for Asim बिग बॉस 13: शेफाली जरिवाला के पति पराग का खुलासा- आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुईं हिमांशी खुराना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/16172553/hinashi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो के अंदर एक टास्क के दौरान शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से मिलाया जा रहा है. बीते एपिसोड में आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक को शो में शिरकत करते हुए देखा गया था. शो की तरफ से जारी किए प्रोमों में कई कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर के अंदर बंद कंटेस्टेंट्स से मिलने आ रहे हैं. आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी घर में शिरकत करने वाले हैं.
हिमांशी खुराना को लेकर शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा है.
उनका संदेश है कि हिमांशी, आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही हैं. बिग बॉस 13 में पराग घर के अंदर रुके हैं. इसी बीच यह संदेश पराग ने आसिम को दिया. वह घर में फैमिली वीक का हिस्सा हैं, जो इस सीजन की प्रतिभागियों में से एक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ वक्त बिताने के लिए यहां 'बिग बॉस' के घर के अंदर आए हैं.
पराग के इस खुलासे पर आसिम ने अपने भाई उमर रियाज से इस बाबत पूछताछ की और उसने भी इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले ऐसी खबरें थी कि घर में शेफाली के प्रति आसिम के अशिष्ट व्यवहार के चलते पराग उससे गुस्सा हैं.'
यहां पढ़ें
'बिग बॉस' के घर में लड़ाई-झगड़े की सारी हदें पार, मधुरिमा ने विशाल पर इस तरह किया वार
कपिल शर्मा की बेटी की सबसे पहली तस्वीरें आई सामने, पापा को एक टक निहार रही है नन्ही परी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)