'बिग बॉस' के घर में शहनाज़ और सिद्धार्थ की नज़दीकियों पर उनके भाई शहबाज़ गिल ने दिया है बड़ा बयान
शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ गिल ने 'बिग बॉस 13' के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्से को जायज़ ठहराते हुए कहा है कि वो घर में अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद के लिए अकेले खेल रहे हैं इसलिए गुस्सा हो जाते हैं.
नई दिल्ली: बिग बॉस सीज़न 13 में पंजाबी सिंगर शहनाज़ गिल ने अपने खास अंदाज़ से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. उनका क्यूट अंदाज़ बिग बॉस के इस सीज़न में चर्चा का विषय बना हुआ है. शहनाज़ घर में कुछ लोगों के साथ करीबी भी बढ़ाती नज़र आ रही हैं और फ्लर्ट करती भी दिख रही हैं. शहनाज़ कभी तो सिद्धार्थ शुक्ला के करीब हो जाती हैं, तो कभी पारस छाबड़ा से नज़दीकियां बढ़ाती नज़र आती हैं. इन सब के बीच घर में शहनाज़ के इस तरह के खेल को लेकर उनके भाई शहबाज़ गिल ने एक इंटरव्यू दिया है.
शहबाज़ ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला से बात की है. उन्होंने इस दौरान शहनाज़ और सिद्धार्थ के बीच की दोस्ती को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, "पारस के साथ वो सिर्फ खेल की वजह से, जबकि सिद्धार्थ को वो अपना दोस्त मानती हैं. वो कोई भी फैसला करने से पहले सिद्धार्थ से पूछती है. शहनाज़ की सिद्धार्थ के साथ अच्छी बनती है. लेकिन पारस के साथ ऐसा कुछ नहीं है."
Seekhein tedhi English with Teacher #ShehnaazGill in the #BB13 classroom! Watch it tonight at 10:30 PM. Anytime on @justvoot@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/8CFeKvJK7z
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2019
शहनाज़ पर लग रहे फेक होने के इल्ज़ाम पर उनके भाई ने कहा, "शहनाज़ एक एंटरटेनर है. वो घर में जैसी दिख रही है हकीकत में भी ऐसी ही है. वो घर में कुछ और बनने की कोशिश नहीं कर रही हैं. कोई बच्चे जैसे बिहेव नहीं कर रही है वो."
शहबाज़ ने सिद्धार्थ के गुस्से को जायज़ ठहराते हुए कहा कि वो घर में अच्छा खेल रहे हैं. उनके गुस्से का कारण ये है कि वो अपने लिए खुद ही लड़ रहे हैं. हाल के दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला ने कई कंटेस्टेंट से लड़ाई झगड़ा किया है. आसिम रियाज़ के साथ तो उन्होंने हाथापाई तक की थी. ऐसे में उनके गुस्से को लेकर सवाल उठते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?
बिग बॉस 13: आखिर क्यों माही विज कराना चाहती हैं सिद्धार्थ और शहनाज की शादी?