नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में कभी खुशी कभी गम वाला दौर हर वक्त चलता रहता है. लड़ाई-झगड़ों से तंग आकर अब शहनाज़ गिल, विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के साथ मज़ेदार बातचीत करती नज़र आई हैं. इस दौरान उन्होंने मधुरिमा के साथ मिलकर विशाल की खूब टांग खींची.
कलर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मज़ेदार वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शहनाज़ मधुरिमा से मुलाकात करते हुए कहती हैं, "कैसी हो मधुरिमा, विशाल आदित्य सिंह को छोड़ दिया." इस पर मधुरिमा कहती हैं कि चल रहा है. इसके बाद शहनाज़ पूछती हैं कि वो अभी भी क्लिप लगाता है बालों पे. इस पर मधुरिमा कहती हैं हां हां वो तो उसका स्टाइल है. ऐसे कैसे छोड़ देगा वो.
इसके बाद शहनाज़ कहती हैं, "कोई भूत नहीं टकराया. तू क्या उसको बोलती है भूत आया भूत आया, वो खुद इतना बड़ा भूत है. छोड़ उसको ऐसे लड़के आते जाते रहते हैं." इस पर मधुरिमा कहती हैं हां सही बात है.
इसके बाद शहनाज़, विशाल से कहती हैं कि चाय उसको भी दे देना. इसके बाद वो कहते हैं तुम क्यों बोल रही हो तुम्हें नहीं मिली न. इस बीच मज़ेदार वाकया होता है, जिसपर सभी हंस पड़ते हैं. शहनाज़ कहती हैं कि तेरे जैसों का तो फोन स्विच ऑफ कर देते हैं हम. आपको बता दें कि ये मज़ेदार एपिसोड आज रात को प्रसारित किया जाएगा.