कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में रिश्तों को बनने और बिगड़ने में वक्त नहीं लगता है. एक वक्त शो की मौजूदा कंटेस्टेंट्स माहिरा शर्मा और शहनाज गिल्ल काफी अच्छी दोस्त थीं. मगर जैसे ही पारस ने शो में दोबारा वापसी की है, दोनों की बीच दूरिया देखी गई हैं.
बीते एपिसोड में शहनाज इस बात से नाराज होती नजर आईं कि कप्तानी टास्क में पारस ने उनका सपोर्ट नहीं किया. विशाल और आसिम ने पारस को यह समझाने की कोशिश की कि शहनाज उनसे प्यार करती हैं, इस पारस ने जवाब दिया कि वह माहिरा को प्यार करते हैं.
कल के एपिसोड में आरती ने शहनाज से सवाल किया कि उन्होंने ये क्यों कहा कि वह सबसे पहले घर से आरती को निकालना चाहती हैं? इस पर शहनाज ने हामी भरी और कहा, ''हां मैंने ऐसा कहा लेकिन मुझे उस शख्स का नाम बताओ जिसने तुम से ये बात कही है."
आरती की इस बात को सुन कर शहनाज काफी मायूस होती हैं और पारस इस बात का बदला लेने का निश्चय करती हैं. उन्होंने आरती से कहा कि उनका बस चले तो वह सभी को इस घर से निकाल दें.
कल के एपिसोड में जिस वक्त सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई हो रही थी उस वक्त शहनाज, पारस को कहती हैं, ''तू इस घर में सबसे बड़ा चूगलखोर है''. शहनाज की बातों को सुनने के बाद पारस को गुस्सा आता है और वह उन्हें 'बेवकूफ' और 'सेन्सलेस' कहते हैं.
शहनाज, शेफाली बग्गा से कहती हैं, ''मैं इनके जैसी नहीं हूं जो पीठ पीछे लोगों की बुराई करती हूं. मुझे जो कुछ भी कहना होता है मैं लोगों के मुंह पर बोलती हूं.''
उन्होंने कहा, ''ये लोग मुझे पर्सनली हर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं खुद पर आ गई है तो सबको गेम सिखा के जऊंगी. ये दिखाना क्या चाहते हैं कि मैं अकेली रह जाऊंगी.''
अब देखना होगा कि पारस और शहनाज की लड़ाई किस तरफ मोड़ लेती हैं.
शो से जुड़े अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
Online TRP Rating: सभी को पछाड़ कर 'बिग बॉस 13' ने कायम की बादशाहत, जानें बाकी शो का हाल
बीच पर खूबसूरत अंदाज़ में नजर आईं टीवी अभिनेत्री रुबीना, सामने आईं ऐसी तस्वीरें