(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राशनिंग की किल्लत से झल्लाईं शहनाज़ गिल, गुस्से में रश्मि को ड्रामेबाज़ और बेवकूफ औरत कह दिया
लग्जरी बजट में से विशाल सिंह और रश्मि ने पास्ता चुरा लिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने कहा था कि या तो लग्ज़री बजट वापस किया जाए या फिर घरवालों को राशनिंग के लिए मुश्किल उठानी पड़ेगी. ऐसे में कप्तान सिद्धार्थ ने लग्ज़री बजट वापस करने से इनकार कर दिया था.
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में अपने हंसमुख अंदाज़ से सभी का मनोरंजन करने वाली शहनाज़ गिल गुस्से में हैं. लग्ज़री बजट विवाद को लेकर वो घरवालों पर लाल पीली होती नज़र आई हैं. इस दौरान वो विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई पर भकड़ती नज़र आई हैं.
आज रात को कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले एपिसोड की झलक मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें दिख रहा है कि बिग बॉस के उठाने के बावजूद कई लोग बेड पर लेटे हुए हैं और उठने से इनकार करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच लग्ज़री बजट छिन जाने का दुख शहनाज़ की बातों पर झलक जाता है.
शहनाज़ पहले तो विशाल को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराती हैं. बाद में जब रश्मि, विशाल से कहती हैं कि वो शहनाज़ से कह दें, कि ये लोग हमारी वजह से ये सब नहीं झेल रहे हैं, तो शहनाज़ उनपर भड़क जाती हैं. शहनाज़ गुस्से में कहती हैं, "तेरी नींद कैसे खुल गई, ड्रामेबाज़ सारे." इस दौरान बिस्तर छोड़ते हुए शहनाज़ रश्मि को बेवकूफ औरत तक कह देती हैं.
आपको बता दें कि वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला सभी घरवालों को उठाने की कोशिश भी करते नज़र आए हैं. हालांकि कोई भी कंटेस्टेंट उनकी बात नहीं मानता. सिद्धार्थ बिग बॉस से कहते नज़र आ रहे हैं कि पांच-छह बार बोल दिया. अब अगर कोई नहीं उठ रहा है तो उसका कुछ नहीं करल सकते हैं.
दरअसल लग्जरी बजट में से विशाल सिंह और रश्मि ने पास्ता चुरा लिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने कहा था कि या तो लग्ज़री बजट वापस किया जाए या फिर घरवालों को राशनिंग के लिए मुश्किल उठानी पड़ेगी. ऐसे में कप्तान सिद्धार्थ ने लग्ज़री बजट वापस करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से घर में राशनिंग की किल्लत हो रही है और सभी एक दूसरे पर इसके लिए आरोप मढ़ रहे हैं. बता दें कि इस एपिसोड का प्रसारण आज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
बेहद खास अंदाज़ में 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे 'दबंग 3' के सभी स्टार कास्ट
हिमांशी की मां ने आसिम के साथ बेटी के रिश्तों को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन, कही ये बड़ी बात