Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा के निर्देश के बाद रश्मि देसाई और आसिम रियाज़ शहनाज़ गिल की नई ड्रेस को देखकर उनकी तारीफ करते हैं. लेकिन तारीफ सुनकर शहनाज़ असहज हो जाती हैं और अपनी तारफ को नकली समझकर पूरी तरह बिखर जाती हैं और वह रोने लगती हैं. वह इन दोनों से कहती हैं कि झूठी तारीफ करना छोड़ दो. गुप्त कमरे से शहनाज़ को देख रहे सिद्धार्थ, पारस को बताते हैं कि शहनाज़ उनकी टिप्पणियों से बहुत आहत हैं.


पहले रश्मि, अपने टास्क को पूरा करने के लिए शहनाज़ की प्रशंसा करती है और बाद में होने वाले हेयरलाइन फ्रैक्चर के लिए उसे माफ़ भी करती हैं. शहनाज़ रोते हुए रश्मि के गले लग जाती हैं और इस दौरान उनका मेकअप उतर जाता है.


प्रीव्यू में दिखाया गया कि आसिम और रश्मि उनकी सुंदरता, मुस्कान और गायन कौशल की खूब प्रशंसा करते हैं. शहनाज़ रश्मि के पास जाती हैं और रोते हुए कहने लगती हैं कि वह उन्हें झूठ बोलना बंद दें.


उसका रोना देखकर रश्मि और आसिम उसे शांत करने की कोशिश करते हैं. शहनाज़ कमरे से बाहर चली जाती हैं. हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज़ को गले लगाते हैं. शहनाज़ को रोता देख, विकास माहिरा से इसका कारण पूछते हैं, माहिरा, विकास से कहती हैं कि बस टास्क की वजह से रश्मि और आसिम उनके पास आ रहे हैं और मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं.


बिग बॉस के घर की और भी ताजातरीन जानकारी के लिए जुड़े रहें एबीपी न्यूज़ से.